Maharajganj Latest News: यूपी के महराजगंज जनपद की सोनौली और कोल्हुई पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, टैबलेट, कैप्सूल, सिरप सहित अन्य दवाएं बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई थानों में गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं वहीं पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए जुटी हुई है.


जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चेकिंग एवं जांच में जुटी हुई थी इसी दौरान स्कूटी सवार एक युवक नेपाल की तरफ जाता दिखाई दिया. पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.


 जांच के दौरान उसके कब्जे से कुछ मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर अवैध नशीली दवाओं के तस्करों के कई ठिकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई.


इस पूरे कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. इनके खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में विभिन्न में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं. इनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हुआ ज्ञानवापी केस, 30 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई


UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?