UP News: महराजगंज (Maharajganj) में भारत-नेपाल (Indo-Nepal Border) की सोनौली (Sonauli) सीमा पर इमिग्रेशन विभाग और पुलिस टीम को उस समय एक बड़ी सफलता मिली, जब एक विदेशी नागरिक फर्जी वीजा पासपोर्ट (Passport) के साथ नेपाल (Nepal) जाने के फिराक था. आव्रजन विभाग की टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चार फर्जी पासपोर्ट बरामद हुआ.


वहीं जब सुरक्षा एजेंसियों ने अमरीकी नागरिक से पूछताछ की तो पता चल कि उसका वीजा 15 जुलाई 2016 तक ही वैलिड था. लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी वह भारत में रह रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक के खिलाफ 468, 471, 419, 420, 467 और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.


2015 में पहली बार आया था भारत
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी नागरिक एलन बायड नाक्स अमरीका का रहने वाला है. जो 27 जून 2015 में पहली बार कामगार वीजा पर भारत आया था, फिर कुछ माह बाद वापस अमेरिका चला गया था. 2016 में वह दोबारा भारत आया, जबकि उसके वीजा की अवधि 15 जुलाई 2016 तक थी. लेकिन वह वापस जाने के बजाय भारत में ही रह रहा था. 


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एलान, अग्निवीरों को लेकर कही ये बात


ये किया प्रयास 
इधर वह अमेरिका जाने के लिए नेपाल जाना चाह रहा था. जिसके लिए उसने पासपोर्ट पर मुंबई एयरपोर्ट से फर्जी आगमन मुहर लगवाया और वीजा में भी कूटरचित बदलाव किए. बीते 6 जून को उसने बिहार के रक्सौल बॉर्डर से नेपाल जाने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. जिसके बाद वह महाराजगंज के सोनौली बॉर्डर से जाना चाह रहा था. 


जांच जारी
सोनौली बॉर्डर पार करने पहले ही उसे इमीग्रेशन और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आव्रजन अधिकारियों की तहरीर पर पकड़े गए अमरीकी नागरिक के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं डिप्टी एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है कि वह इन दिनों भारत में कहां-कहां था.


ये भी पढ़ें-


UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती