UP Election 2022: महाराजगंज में Akhilesh Yadav का बीजेपी पर निशाना, लगाए कई बड़े आरोप और किया ये वादा
UP Assembly Election 2022: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कहते थे कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चढ़ेगा उन लोगों ने हवाई जहाज और हवाई अड्डे को बेच दिया.
UP Assembly Election 2022: महराजगंज जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा में सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
गर्मी निकालने पर क्या कहा
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो गर्मी निकालने की बात कर रहे थे जबसे चार चरणों के वोट पड़े हैं तबसे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. इसबार जो वोट पड़ेंगे तो सपा के कार्यकर्ता गर्मी निकालने वालों का भाप निकालने का काम करेंगे.
लगाया ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कहते थे कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चढ़ेगा उन लोगों ने हवाई जहाज और हवाई अड्डे को बेच दिया. सरकार ने रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन की कीमती जमीन को बेच दिया पानी के जहाज और बंदरगाह भी बेच दिया. भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी कोई नहीं है.
नौकरी देने का काम करेंगे-अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार आई तो 22 लाख नौजवानों को आईटी के क्षेत्र में नौकरी देने का काम करेगी. बीएड और टेट वाले 5 साल से इंतजार कर रहे हैं. कोरोना की बीमारी जब से आई है तबसे बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो गई है. अगर मौजूदा सरकार रही तो बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा इसलिए सपा ने तय किया है कि जो 11 लाख नौकरियां खाली हैं. सरकार बनी तो नौजवानों को नौकरी देने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ, किया अबतक का सबसे बड़ा दावा