UP Assembly Election 2022: महराजगंज जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में 3 मार्च को मतदान होने हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर-शोर से चुनावी प्रचार किया जा रहा है. जनपद के सिसवा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग अभी से देश से बाहर भागने की जुगत में लग गए हैं.


मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सपा के लोगों ने अभी से बाहर भागने के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. वह लोग इंग्लैंड, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया भागना चाह रहे हैं. गरीबों की जमीन पर जिसने भी कब्जा करने का दुस्साहस किया, ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा ब्याज सहित वापस सरकारी खजाने में भरकर उस पैसे से विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.'


सीएम ने कही ये बड़ी बात


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'पहले मूर्ति विसर्जन नहीं हो पाता था. गुंडागर्दी चरम पर थी. प्रदेश में हर तीसरे दिन दंगा होता था. बीते 5 साल में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ. किसी भी त्यौहार में कोई व्यवधान नहीं डाल सकता है. अगर डालने की कोई कोशिश करेगा तो उसे पता है उसका क्या परिणाम होना है. इसीलिए आपने मंच के पास बुलडोजर के रूप में जेसीबी को भी खड़ा कर रखा है. बुलडोजर हाइवे बनाने के साथ बाढ़ भी रोकने का काम करता है.'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'इन 5 सालों में आपको अंतर दिखाई दे रहा होगा. 2017 से पहले बिजली नहीं थी अब बिजली मिल रही है. 2017 से पहले बिजली की भी जाति और मजहब होती थी. ईद और मोहर्रम में तो बिजली आती थी लेकिन होली और दीपावली में गायब हो जाती थी. 2017 से पहले बिजली आने का समय मालूम नहीं था आती नहीं थी लेकिन अब बिजली जाती नहीं है. फर्क महसूस हो गया इन 5 सालों में.'


ये भी पढ़ें-


Russia Ukraine War: क्या है SWIFT? आर्थिक चोट देकर रूस को 'मात' देने की कोशिश में अमेरिका और उसके सहयोगी देश


यूक्रेन पर हमले के बीच रूस की पड़ोसी देशों पर बड़ी कार्रवाई, इन देशों के लिये बंद किया अपना हवाई क्षेत्र