Maharajganj Accident News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महाराजगंज (Maharajganj) जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहां गांव के रजही टोले पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब लगातार हो रही बारिश की वजह से नवनिर्मित मकान का छज्जा गिर गया. इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई जबकि एक 8 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
दी जाएगी आर्थिक सहायता
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं प्रशासन के द्वारा इस आपदा से हुई मौत के बाद मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. प्रदेश में महाराजगंज जनपद समेत कई जिलों में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है.
UP News: Mukhtar Ansari को पंजाब जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट, अब सामने आ रहे ये राज!
अचानक गिर गया छज्जा
बारिश की वजह से महाराजगंज जनपद में एक बुजुर्ग दंपति अपने नवनिर्मित मकान के नीचे अपने नाती के साथ बैठा हुआ था, तभी अचानक मकान का छज्जा गिरने से 72 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में पहले बुजुर्ग दंपत्ति और 8 वर्षीय नाती गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई.
एसडीएम ने क्या कहा
घायल नाती का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने बताया कि आपदा से हुई बुजुर्ग दंपति की मौत के बाद प्रशासन द्वारा उनके परिजनों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाएगी. बुजुर्ग दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Haridwar News: टूटे तटबंध की 5 साल बाद भी नहीं हुई मरम्मत, खेती छोड़ने पर मजबूर हुए किसान