Maharajganj News: भारतीय पासपोर्ट के साथ नेपाली महिला और एजेंट गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों को पता चली ये बात
UP News: SSB और इमिग्रेशन के अधिकारियों ने बस में यात्रियों और उनके सामानों की जांच की तो नेपाली महिला के पास से भारतीय दस्तावेज बरामद हुआ जिसे वह कूटरचित तरीके से बनाई हुई थी.
![Maharajganj News: भारतीय पासपोर्ट के साथ नेपाली महिला और एजेंट गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों को पता चली ये बात Maharajganj Uttar Pradesh SSB immigration officials arrested Nepali woman and agent with Indian passport ANN Maharajganj News: भारतीय पासपोर्ट के साथ नेपाली महिला और एजेंट गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों को पता चली ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/8ce835148eaa45b3c731acbc5fa1ef291661136034967122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज (Maharajganj) में भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) के सोनौली बॉर्डर (Sonauli Border) पर भारत से नेपाल जा रही एक महिला के पास से जांच के दौरान एसएसबी (SSB) और आव्रजन अधिकारियों ने कूट रचित तरीके का भारतीय दस्तावेज बरामद किया जिसके बाद नेपाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाली महिला के साथ एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया है जो भारत के पासपोर्ट (Indian passport) और उसे हांगकांग भेजने की फिराक में था. वहीं तहरीर पर कोतवाली पुलिस दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है .
जाना चाह रही थी हांगकांग
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर कल देर रात दिल्ली (Delhi) से मैत्री बस काठमांडू (Kathmandu) जा रही थी. एसएसबी और इमिग्रेशन के अधिकारियों ने इस बस में यात्रियों और उनके सामानों की जांच की तो एक नेपाली महिला के पास से भारतीय दस्तावेज बरामद हुआ जिसे वह कूटरचित तरीके से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड बनाई हुई थी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाली महिला के साथ एक नेपाली एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वह इंडियन पासपोर्ट के सहारे हांगकांग जाना चाह रही थी.
भेजा जा रहा जेल-सीओ
नौतनवा सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि, एसएसबी और इमीग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा दो नेपाली नागरिकों को पकड़ा गया है. उनके पास से कूटरचित ढंग से तैयार किए गए भारतीय दस्तावेज पाए गए हैं. इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड बरामद हुए हैं. इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की एक तहरीर पर आरोपी नेपाली महिला और युवक को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)