महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के हरैया बरगदवा गांव से सटी रोहिन नदी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन के अंदर दफनाया हुआ युवती का शव मिला. 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती के गले पर रस्सी का निशान दिख रहा है और प्रथम दृष्टया मामले में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. युवती के परिजन घर से फरार हैं. पुलिस जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण पूरी तरह स्पष्ट हो जाने की बात कह रही हैं. परिजनों की तलाश जारी है.


शव जमीन में दफनाया हुआ मिला
पुरंदरपुर पुलिस को शनिवार दोपहर एक अज्ञात नंबर से एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि एक युवती को उसके दादा और भाई ने मारकर शव को नदी के किनारे दफनाया दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और हरैया बरगदवा गांव से सटी रोहिन नदी पर शव की तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस को युवती का शव जमीन में दफनाया हुआ मिला. नदी किनारे युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.


घर से फरार मिले परिजन
पुलिस की तफ्तीश जब आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतक युवती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. मां ने दूसरी शादी कर ली थी और वो अपने बाबा और भाई के साथ रहती थी. लेकिन, जब पुलिस युवती के घर पहुंची तो मौके से युवती के परिजन फरार मिले. शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि पूरा मामला ऑनर किलिंग का है. सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. युवती के परिजनों की तलाश की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



नोएडा: सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के ऑडियो और वीडियो, पुलिस की साख पर लगा बट्टा


बीमारी की हालत में बेड पर हैं लावारिस लाशों के 'मसीहा' मोहम्मद शरीफ, एक साल बाद भी नहीं मिला पद्म अवॉर्ड