अयोध्या, एबीपी गंगा। राम मंदिर निर्माण को लेकर महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बड़ा ऐलान किया है। अयोध्या पहुंचे ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ की धनराशि दान करेंगे। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये धनराशि राज्य सरकार की ओर से नहीं, बल्कि वो अपने ट्रस्ट की और से मंदिर के लिए दे रहे हैं। इस दौरान उद्धव ने ये भी कहा कि हम  ​बीजेपी से अलग हुए हैं, लेकिन हिन्दुत्व से नहीं। बीजेपी अलग है और हिन्दुत्व अलग।


वहीं, ठाकरे ने आगे कहा कि  पहली बार जब अयोध्या आया था, तो सरयू नदी पर आरती की थी। इस बार भी आरती में शामिल होने की इच्छा तो बहुत थी, लेकिन पूरे विश्व में कोरोना वायरस का आतंक फैला हुआ है। कल ही मैंने मेरे राज्य की जनता से निवेदन किया कि कहीं पर भीड़ न करें, इसलिए जो आरती करने वाले थे, वो नहीं कर रहे हैं। लेकिन में फिर से आऊंगा और आरती भी करूंगा। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से उद्धव ठाकरे का सरयू आरती कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। यह बदलाव संजय राउत द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात के बाद आया है। संजय राउत का मानना है कि जब राज्य और केंद्र सरकार ने भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम से परहेज करने के लिए एडवाइजरी जारी की है, तो हम उनके साथ हैं।


बता दें कि महाराष्ट्र में अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद उद्धव अपने  बेटे आदित्य ठाकरे, पत्नी स्मिता ठाकरे के अलावा कैबिनेट के सदस्यों और सांसदों के साथ अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान वे रामलाल के मंदिर में माथा भी टेकेंगे।


शुक्रवार को पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कांग्रेस, एनसीपी, ममता बनर्जी और देश की सभी राजनीतिक पार्टियों  के नेताओं से अपील करते हुए कहा था कि सभी को आपसी भेदभाव भुलाकर एक बार अयोध्या दर्शन करने के लिए आना चाहिए।


गौरतलब है कि  2019 लोकसभा चुनाव में  शिवसेना के बेहतर प्रदर्शन के बाद  उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का दौरा किया था। हालांकि, 24 नवंबर को राजनीतिक व्यस्तता के कारण वो अयोध्या नहीं जा सके थे। बता दें कि  एनसीपी कोर कमेटी द्वारा राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने का संकल्प लेने के बाद उन्होंने 24 नवंबर को अयोध्या जाने का वादा किया था।


यह भी पढ़ें:

ABP Ganga Top 10: उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा समेत पढ़ें 7 मार्च की टॉप हेडलाइंस

एक और मुश्किल में फंसे आजम खान, अमर सिंह के खिलाफ कही थी ये बात