CM Eknath Shinde Ayodhya Visit: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या आए हैं और उन्हें खुशी है कि वह प्रभु श्रीराम का तीर धनुष अपने साथ लेकर आए हैं. बाला साहब ठाकरे का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण उनका सपना था और उनका और करोड़ों लोगों का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने पूरा किया है.
कभी राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध करने वाले बृजभूषण शरण सिंह और अयोध्यावासियों ने जिस तरह उनका स्वागत किया, उससे वशीभूत एकनाथ शिंदे ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में महाराष्ट्र का भी छोटा सा योगदान होगा क्योंकि जितनी भी लकड़ी मंदिर के लिए लगेगी उतनी सागवान की लकड़ी महाराष्ट्र देगा.
सबसे पहले किए रामलला के दर्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले रामलला के दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने दोपहर की आरती की और उसके बाद उस स्थान को देखने गए, जहां पर रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, हनुमानगढ़ी पर लोगों के हुजूम के बीच बृजभूषण शरण सिंह के साथ खड़े होकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार और अयोध्या आए हैं और उन्हें खुशी है कि वह श्रीराम का तीर धनुष भी अपने साथ लाए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हम इस बार प्रभु श्री राम जी का धनुष बाण लेकर आए हुए हैं. हम सब मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से रामलला का दर्शन लेने पहली बार आए हैं यहां हम पहले भी आ चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं. जिस तरह से आप लोगों ने स्वागत किया मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं और आभार प्रकट करता हूं. सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हमारे हिन्दू हृदय के सम्राट बालासाहेब ठाकरे का सपना था और लाखों-करोड़ों राम भक्तों का सपना था कि अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो.
'पीएम ने करोड़ों लोगों के सपने को किया पूरा'
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने अयोध्या में दिए भाषण से कई संकेत दिए और कहा कि बाला साहब ठाकरे का सपना था कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो और उसके साथ करोड़ों लोगों के सपने को पूरा करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है इसलिए उनको धन्यवाद है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब झुठला दिया है. इनके स्वागत के लिए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद रहे जो कभी राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का पुरजोर विरोध करते थे, इसीलिए आभार के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के लोगों को संदेश दिया और कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में कुछ न कुछ योगदान महाराष्ट्र के लोगों का भी होगा क्योंकि मंदिर में जितनी भी सागवान की लकड़ी लगेगी वह महाराष्ट्र से आएगी.
यह भी पढ़ें:-