रामलला के दर्शन कर उद्धव ठाकरे कही सियासी बात, बोले- बीजेपी से अलग हुए हैं, हिंदुत्व से नहीं
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद कहा की वो बीजेपी से अलग हुए हैं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी और हिंदुत्व अलग-अलग हैं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है।
लखनऊ, शैलेष अरोड़ा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किये। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने अपने ट्रस्ट से राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ देने की घोषणा की। उद्धव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की वो बीजेपी से अलग हुए हैं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी और हिंदुत्व अलग-अलग हैं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करीब 1 बजे अयोध्या के एक निजी होटल में पहुंचे। उद्धव के पहुंचते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यूपी पुलिस की तरफ से उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मीडिया से मुखातिब उद्धव ने कहा की पिछले डेढ़ साल में तीसरी बार यहां आना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा की नवंबर 2018 में पहली बार आया तो छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि की मिटटी लाया था। नवंबर 2018 में आया और 2019 में अदालत ने फैसला दिया। उसी नवंबर में वे मुख्यमंत्री बन गए। बीच में लोकसभा चुनाव का समय आया अच्छी जीत मिली।
उद्धव ने कहा की जब पहली बार दर्शन करने आया तभी कहा था की बार-बार आऊंगा। उन्होंने कहा ईस बार सरयू आरती नहीं कर पा रहे लेकिन फिर आएंगे। जब यहां आता तो पिताजी की याद आती, वो दिन याद आते हैं।
उद्धव ने कहा की वो सरकार की तरफ से नहीं लेकिन अपने ट्रस्ट की तरफ से एक करोड़ की राशि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर तो ऐसा बनेगा की विश्व देखेगा। इसके लिए सबको योगदान करना होगा। उद्धव ने कहा की उनकी सीएम योगी से विनती है अगर जगह दे दें तो हम यहां महाराष्ट्र भवन का निर्माण करेंगे।