(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर सीएम योगी बोले- 'इस ऐतिहासिक विजय के लिए...'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में महायुति और बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया दी है. राज्य में महायुति 288 सीटों में से 219 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है.
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के खिलाफ अजेय बढ़ हासिल कर ली है. महाराष्ट्र की जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस जीत का श्रेय बीजेपी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि एक हैं तो 'सेफ' हैं.
सीएम योगी ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव-2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है.'
एक हैं तो 'सेफ' हैं- सीएम योगी
उन्होंने आगे लिखा, 'महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा जनता-जनार्दन का अभिनंदन! एक हैं तो 'सेफ' हैं.' महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के साथ ही भाजपा में जश्न का माहौल है जहां 149 सीट पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी 125 सीट जीतने की ओर अग्रसर है.
219 सीटों पर जीत की ओर
शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर भाजपा नीत सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन राज्य की 288 सीट में से 219 सीट जीतने की ओर अग्रसर है, जबकि कांग्रेस-शिवसेना (उबाठा), राकांपा (एसपी) गठबंधन को सिर्फ 51 सीट पर ही जीत मिलने की संभावना है. इस राज्य में निर्णायक जनादेश से सकते में आए विपक्ष को झारखंड ने राहत दी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस जीत के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. महायुति द्वारा किए गए काम की वजह से हमें इतनी बड़ी जीत मिली है. बहुत आभारी हूं.’’ एकनाथ शिंदे के गठबंधन सहयोगियों ने इस शानदार जीत का श्रेय ‘लाडकी बहिन’ योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को दिया.