(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र चुनाव में ‘Goodwill Ambassador’ बनी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित
हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने लोगों के बीच,वोट डालने की इंपोर्टेंस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘सद्भावना राजदूत’बनाया है। राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। माधुरी दीक्षित भारत के विकास में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और मतदाताओं की भूमिका के बारे में बताते हुए ‘लेट अस वोट’नाम के एक वीडियो में नजर आयेंगी।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित लंबे समय से किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं, लेकिन बावजूद इसके मिसेज नेने के चाहने वालों की कमी नहीं है। अब माधुरी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है और वो ये है कि माधुरी दीक्षित को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने लोगों के बीच वोट डालने की इम्पोर्टेंस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘सद्भावना राजदूत’ (goodwill ambassador) बनाया है।
माधुरी देश की तरक्की में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और जनता की भूमिका के बारे में बताते हुए ‘लेट अस वोट’नाम के वीडियो में दिखाई देंगी। वैसे आपको बता दे कि इस काम के लिए चुनाव आयोग ने सिर्फ माधरी को ही नहीं, बल्कि 12 हस्तियों को सद्भावना राजदूत के तौर पर नियुक्त किया था। महाराष्ट्र में 21 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव हैं और 24 अक्तूबर को मतगणना होगी।
इस लिस्ट में मृणाल कुलकर्णी, उषा जाधव, प्रशांत दामले, निशिगंधा वाड, वैज्ञानिक अनिल काकोडकर, धावक ललिता बाबर, तैराक वीर्धवाल खडे, निशानेबाज राही सरनोबत, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत, साहित्यकारी मधु मंगेश कार्निक, दिव्यांग कार्यकर्ता नीलेश सिंगित और क्रिकेटर स्मृति मंधाना शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः
'मणिकर्णिका' के बाद अब इस सुपरहिट फिल्म की फ्रेंचाइजी में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे सलमान खान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी