UP Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व राज्यपाल (Governor) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो फिर से चर्चा में है. अब पूर्व राज्यपाल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में भगत सिंह कोश्यारी बोल रहे हैं, "हमारे जो प्रधानमंत्री हैं, उसको ही भगवान की जगह भगवाव मानो और उनकी पूजा करो तो कोई बुराई नहीं है." पूर्व राज्यपाल ने ये बयान उत्तराखंड स्थित रामनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. अब भगत सिंह कोश्यारी के इस बयान पर विरोधी दलों ने फिर से बार बीजेपी और उनपर जुबानी हमला बोला है. जिसके बाद फिर से सियासी बयानबाजी तेज होने तय माना जा रहा है.
UP Weather Update: यूपी में अगले पांच दिन लू से मिलेगी राहत, राज्य के इन इलाकों में बारिश की संभावना
कयासों पर दी थी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के राज्यपाल पद और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जिन पर विराम लगाते हुए बीते दिनों भगत सिंह कोश्यारी ने खुलकर अपनी बात रखी थी. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को शिष्य बताए जाने पर कहा कि कोई किसी का शिष्य नहीं होता, धामी अच्छा काम कर रहे हैं. जबकि उन्होंने सीएम बनने की संभावना को भी नकार दिया था.
तब पूर्व सीएम ने कहा था, "मैं पिथौरागढ़ से उत्तरकाशी तक यात्रा कर रहा हूं ताकि यह जान सकूं कि राज्य को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद मैंने यह काम हाथ में लिया है." तब उन्होंने कहा था कि वो अब राजनीति से दूर होकर प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए काम करना चाहते हैं. बता दें कि इसी साल 12 फरवरी को उन्होंने महाराष्ट्र के गवर्नर के पद से इस्तीफा दिया था.