महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन? Eknath Shinde के बयान पर सपा ने ली चुटकी, कहा- अपना किरदार पहचानिए
Maharashtra का अगला सीएम कौन होगा, अभी तक इस पर फैसला नहीं हो पाया है. इससे पहले कार्यवाहक सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शीर्ष नेतृत्व जिसे भी राज्य का अगला मुख्यमंत्री घोषित करेगा, वह उसका पूरी तरह समर्थन करेंगे. शिंदे ने कहा, 'मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी (नरेन्द्र मोदी) और अमित शाह को फोन किया था और उनसे (मुख्यमंत्री पद पर) फैसला करने को कहा था. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा.'
उन्होंने कहा, 'हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को नामित करने के भाजपा के फैसले का पूरा समर्थन करेगी. हमारी तरफ से कोई अडंगा नहीं है.'
शिंदे ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि उनके नेतृत्व में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को शानदार जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से वह निराश हैं. उन्होंने कहा, 'कोई नाराज नहीं है. हमने महायुति के रूप में काम किया है.'
ममता बनर्जी होंगी इंडिया अलायंस की नेता? TMC की मांग पर अखिलेश यादव ने दी ये प्रतिक्रिया
क्या बोली सपा?
शिंदे के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने चुटकी ली है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि - शिंदे जी भाजपा किसी की सगी नहीं है आपकी ज़रूरत थी ज़रूरत पूरी हुई अब आपको भाजपा की ज़रूरत हो तो रुकिये !! फिर अजीत पावर भाजपा के साथ है आपके दल के समर्थन की बहुत आवशकता भी नहीं है
शिंदे जी , अजीत जी अपना अपना किरदार पहचानिये नहीं तो कहानी से निकले जायेंगे !! जल्दी ही महाराष्ट्र के नेता अपने अपने घर वापसी करेंगे और टूटे हुए दल भी फिर एक होंगे !!
शिंदे के बयान पर क्या बोली बीजेपी?
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'मैं एकनाथ शिंदे जी का आभार व्यक्त करता हूं. आज उन्होंने सभी संदेह दूर कर दिए हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर जो भी फैसला लेना होगा, वह पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हमारे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, उसे सभी स्वीकार करेंगे - यही भूमिका उन्होंने महाराष्ट्र के हित में अपनाई है.कई लोगों ने एकनाथ शिंदे और महायुति पर सवाल उठाए थे.बहुत झूठ फैलाया गया, लेकिन आज उन्होंने महायुति, एनडीए को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई.