मुंबई, एबीपी गंगा। बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त एक बार फिर राजनीति में एंट्री मारने के लिए तैयार है। संजय दत्त जल्द ही राजनीतिक दल में शामिल होने जा रहे हैं। ये दावा किया है महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के संस्थापक और कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने।


जानकर ने दावा किया है कि संजय दत्त, 25 सितंबर को उनकी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जानकर ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषणा की, "...हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं।"


बता दें कि 1992 मुंबई सीरियल बम धमाके से जुड़े मामले मे एके-47 रखने के मामले में संजय दत्त जेल की सजा पूरी कर चुके हैं। संजय दत्त समाजवादी पार्टी के महासचिव भी रह चुके हैं। संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता थे।