Mumbai Airport Bomb Threat News: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मुंबई पुलिस को जानकारी हुई कि एक फोन कॉल के जरिए मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी भरे कॉल में कहा गया था कि मुंबई एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा, जिसके बाद मुंबई पुलिस तत्काल हरकत में आई और जिस फोन नंबर से कॉल आया था उस नंबर की जानकारी जुटाने में लग गई.
ट्रेन में मिले फोन से किया धमकी भरा कॉल
मुंबई पुलिस को कॉल की लोकेशन आगरा की मिली, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी. मुंबई पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क किया तो युवक की लोकेशन थाना सदर के सोहल्ला क्षेत्र की मिली, जो जिसमें अरविंद नाम के युवक की पहचान सामने आई. आरोपी अरविंद को एक मोबाइल ट्रेन में मिला था, जिससे धमकी भरा कॉल किया गया था और अरविंद अब भी फोन नंबर को चला रहा था.
आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस और आगरा पुलिस ने आरोपी अरविंद को उसक घर से ही गिरफ्तार किया और मुंबई पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. मुंबई पुलिस ने आगरा पुलिस को जानकारी दी कि एक कॉल के जरिए मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसकी लोकेशन आगरा के सोहल्ला क्षेत्र की मिली है और फोन अभी भी चालू है.
आरोपी के परिजनों ने क्या कहा?
आरोपी अरविंद के परिजनों का कहना है कि अरविंद का अभी तक कोई भी आपराधिक इतिहास नही है और न किसी से कोई बात है. पता नहीं ये कैसे हुआ. परिजनों ने कहा कि अरविंद ऐसा नहीं नहीं है. शायद किसी के बहकानो में आकर कुछ किया गया है. आज तक कोई अपराध नहीं किया है. मुंबई पुलिस आई थी और साथ में आगरा पुलिस भी थी. आते ही अरविंद को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए. परिजनों का कहना है कि कुछ समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ.
ये भी पढ़ें: INDIA अलायंस की बैठक के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया,पीएम मोदी का नाम लिए बिना किया बड़ा दावा