Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और अब राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कवायद जारी है. वहीं महाराष्ट्र के नतीजों पर उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरमाई है. मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत के बयान पर पलटवार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि, "जब उद्धव ठाकरे, संजय राउत सत्ता में थे, तो क्या यह सच था कि उस समय सब कुछ दिल्ली से हो रहा था? आज अगर वे जीते नहीं हैं, तो ऐसी बातें कहना ठीक नहीं है. अपनी बात रखनी चाहिए'' इंसान को अपनी गरिमा रखनी चाहिये.


बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, हमेशा अपने गिरेबान में झांकते रहना चाहिये कि जब हम पावर (सत्ता) में थे, तब हमने क्या किया और हमारे साथ क्या हुआ था. सत्ता से हटते ही हर कोई दूसरे को द्वोष देने लगता है. यह ठीक नहीं है. संभल जामा मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने उसके लिए एक आयोग बनाया है, लीगर कार्यवाही जो होनी होगी वह होगी, तभी पता लग पाएगा.


संजय राउत ने क्या कहा था? 
शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, ''महाराष्ट्र से जुड़ी सभी बातें दिल्ली में तय होंगी. एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपने मुद्दे रखने के लिए बार-बार दिल्ली आना होगा. पीएम मोदी और अमित शाह उनका हाईकमान हैं. उनको महाराष्ट्र के लिए जो बात चाहिये, उसके लिए उनको दिल्ली की मंजूरी लगेगी. सीएम डिप्टी सीएम बन रहे हैं और डिप्टी सीएम सीएम बन रहे हैं.


इस पर संजय राउत ने कहा कि, वह (अजित पवार) हमेशा डिप्टी सीएम थे और वह डिप्टी सीएम ही बनेंगे. उनके चेहरे की चमक जो लोकसभा चुनाव के बाद गायब हो गई थी, अब लौट आई है. यह ईवीएम का कमाल है, ईवीएम की मंदिर बनाना चाहिये जिसमें एक तरफ मोदी, एक तरफ अमित शाह और बीच में ईवीएम होनी चाहिये.


ये भी पढे़ं: संभल शाही मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज कोर्ट में नहीं हुई पेश, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई