UP News: उत्तर प्रदेश पहुंचे महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी, कहा- किसानों ने हिटलर गिरी सरकार को झुकाया
अबू आजमी बोले मैं 3 बार एमपी बन कर पार्लियामेंट में हूं क्या मैं मुसलमान नहीं हूं. मैं किसानों को सैल्यूट करता हूं कि वह डटे रहे और कानून को वापस करा दिया.
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश पहुंचे समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सरकार पर साधा निशाना और सरकार के काम का जो को लेकर मीडिया में बयान दिया. मऊ पहुंचे अबू आसिम आजमी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर मऊ के अपने कार्यकर्ता के घर प्रेस वार्ता में सरकार के खिलाफ और सरकार के काम का जो पर बयान दिया इस मौके पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता राजीव राय भी मौजूद रहे.
समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी बोले
मैं बताने आया हूं कि महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में गंगा जमुना में लाशें किसकी थी. गंगा जमुना में लाशें हिन्दू भाइयों की थी.
किसानों ने हिटलर गिरी सरकार को झुकाया
मुस्लिम रहनुमा चाहिए के बयान पर अबू आजमी बोले, मै मुस्लिम नही हूँ मैं तीन बार पार्लियामेंट में सरकार बनाने बैठा हूं, क्या मैं मुस्लिम नहीं हूं. मैं 3 बार एमपी बन कर पार्लियामेंट में हूं क्या मैं मुसलमान नहीं हूं, हिंदू मुस्लिम सेकुलर देश है या हिंदू-मुस्लिम की बात न की जाए.
अहंकारी सरकार हिटलर गिरी सरकार 11 महीने किसानों को परेशान किया गया उनके ऊपर ठंड में आने की बौछार की गई लोहे की रॉड लगाकर अवरोध उत्पन्न किए गए. मैं किसानों को सैल्यूट करता हूं कि वह डटे रहे और कानून को वापस करा दिया. उन्हें आतंकवादी कहा गया किसानों को चीन से जोड़ा गया पाकिस्तान से जोड़ा गया वहां से प्रेरित बताया गया मैं किसानों को सलूट करता हूं कि अहंकारी सरकार को झुकाया.
सपा को गठबंधन की जरूरत नहीं है
ओवैसी पर अबू आजमी बोले कभी नहीं होगा गठबंधन समाजवादी पार्टी के पास खुद ही इतना जनाधार है किसी के पास किसी के हाथ में आने की जरूरत नहीं है. मुख्तार अंसारी पर बोले बदले की भावना में किसी के साथ नहीं होना चाहिए कार्रवाई मामला कोर्ट में चल रहा है कोर्ट फैसला करेगी. मुख्तार को मसीहा मानते हैं या माफिया बोले मैं खुद ही बाहुबली हूं, सीएए देश में केवल मुसलमानों को नहीं आने देंगे बाकी सबको आने देंगे. इसका विरोध होना चाहिए जो लोग भारत के संविधान को मानते हैं उद्देश के साथ सभी को एक साथ होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: