Mahashivratri 2023: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में महा शिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. इस अवसर पर यहां के प्राचीन कैलाश मंदिर को बेहद खास तरीके से सजाया गया है. मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं जिनसे मंदिर खुशबू से महक उठा है. वहीं बरेली के कारीगरों ने मंदिर की आकर्षक लाइटिंग भी की है. कैलाश मंदिर के पुरोहित धीरेन्द्र झा ने महा शिवरात्रि पर्व और कैलाश मंदिर की मान्यता को लेकर एबीपी गंगा से बातचीत की


पुरोहित धीरेन्द्र झा ने कहा कि पूरे भारत में दक्षिण दिशा का चतुर्मुखी शिवलिंग केवल एटा के कैलाश मंदिर में है. इसी प्रकाश का दूसरा शिवलिंग नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में है. संवत 1924 में राजा दिल सुखराय बहादुर ने 190 फुट ऊँचा कैलाश मंदिर बनवाया था. उन्होंने कहा कि कैलाश मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है. स्थानीय नेता भी चुनाव का श्री गणेश कैलाश मंदिर में पूजा अर्चना से करते हैं. लाखों श्रद्धालु कैलाश मंदिर में आकर शिवलिंग की पूजा करते हैं और कावड़िये यहां आकर जल चढ़ाते हैं.


बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु


महाशिवरात्रि के मौके पर एटा के कैलाश मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव को जल व प्रसाद चढ़ाया. मंदिर में श्रद्धालु भगवान भोले के जयकारे भी लगाते हुए नजर आए. आज के दिन मंदिर को बहुत खूबसूरती के साथ सजाया गया था. 


सुरक्षा के सख्त इंतजाम


जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने देर शाम महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत जनपद में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा. महाशिवरात्रि पर्व पर कावड़ियों हेतु लगाए गए सहायता शिविर में शासन की मंशानुसार बेहतर सुविधाएं मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए.  डीएम, एसएसपी ने शहर के माया पैलेस चौराहा, कैलाश मंदिर, मिरहची एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर कावड़ियों को फल भी वितरित किए गए.


इस दौरान डीएम, एसएसपी थाना मारहरा क्षेत्र के अन्तर्गत हुई दुर्घटना के उपरान्त घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत तैनात किये अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर जनपद भर में विशेष सतर्कता बरती जाए. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत