Mahashivaratri 2023: त्रेता युग में रावण के पिता यहां आते थे तपस्या करने, गाजियाबाद के इस मंदिर में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु
Mahashivaratri 2023: गाजियाबाद के एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि कल शिवरात्रि के महापर्व को लेकर दूधेश्वर नाथ मंदिर पर रूट डायवर्जन रहेगा. आज शाम से ही रूट डायवर्जन रहेगा.
Uttar Pradesh News: देश भर में कल यानी शनिवार को महाशिवरात्रि (Mahashivaratri 2023) का पावन पर्व मनाया जाएगा. इसे लेकर हर जगह मंदिरों में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद (Ghaziabad) का दूधेश्वर नाथ मंदिर (Dudheshwar Nath Temple) बहुत प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर की महानता त्रेता युग से है. त्रेता युग में रावण के पिता विश्ववा यहां तपस्या करने के लिए आते थे. इस बार दूधेश्वर नाथ मंदिर मथुरा (Mathura) के वृंदावन (Vrindavan) के फूलों से सज रहा है. महाशिवरात्रि को लेकर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं.
मंदिर के आचार्य ने क्या बताया
मंदिर के आचार्य लक्ष्मीकांत के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से ही मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मंदिर को सजाने के लिए वृंदावन से फूल मंगवाए गए हैं. वृंदावन से आए विभिन्न प्रकार के फूलों से मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा. वहीं मंदिर में सजावट भी जारी है. किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सिविल डिफेंस पुलिस के जवान और मंदिर के लोग भी लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और इससे निगरानी रखी जा रही है. यहां महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और बाबा को जल अर्पित करते हैं. भक्तों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
एडीसीपी ट्रैफिक ने क्या बताया
गाजियाबाद के एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि, कल शिवरात्रि के महापर्व को लेकर दूधेश्वर नाथ मंदिर पर रूट डायवर्जन रहेगा. आज शाम से ही रूट डायवर्जन रहेगा. बड़े वाहनों को हापुड़ मोड़ तक नहीं आने दिया जाएगा. चौधरी मोड़ से छोटे वाहनों को भी रोका जाएगा. गोशाला फाटक को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गौशाला फाटक से दूधेश्वर नाथ मंदिर की तरफ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर लगे रहेंगे. यहां लाखों श्रद्धालु जल अर्पित करते हैं. ट्रैफिक को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरी तैयारी की गईं हैं और सीसीटीवी की पूरी व्यवस्था है.