Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि को लेकर जहां एक तरफ लोगो कांवड़ियों के लिए शिवर लगाकर दूध, केला, पेठा, दवा और पानी से उनकी सेवा कर रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. अलीगढ़ के रामघाट रोड पर गुरुवार शाम को कांवड़ियों को बीयर बांटने का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक युवक रोड पर बीयर की कैन रखकर कांवड़ियों को एक-एक बीयर की केन दे रहा है. इस मामले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.


यह बीयर बांटने का वीडियो रामघाट रोड पर किशनपुर चौराहे के पास का बताया जा रहा है. वहीं जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक्साइज विभाग ने दुकानदार पर कार्रवाई की है कि इतनी मात्रा में बीयर एक साथ कैसे बेच दी गई. इसके साथ ही बीयर बांटने वाले युवक के खिलाफ थाना क्वार्सी में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक मोटरसाइकिल और 14 केन बीयर भी बरामद की हैं.



वहीं इस मामले पर सीओ सिविल लाइन एसपी सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि से पहले काफी तादाद में कांवरिया गंगाजल लेकर वापस लौट रहे हैं. अलीगढ़ में रामघाट रोड पर काफी तादात में कांवड़ियों का आवागमन चल रहा है. ऐसे में जगह-जगह लोगों ने उनके नाश्ता इत्यादि के लिए कैंप भी लगाए हैं और इन्हीं सब कैंप के बीच में अलीगढ़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बीयर की कैन कांवड़ियों को बांटते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित देवेत्रय अस्पताल के सामने का है और वायरल वीडियो में एक युवक सड़क पर के काफी तादाद में कल रखकर बांटते हुए दिखाई दे रहा है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.


Lok Sabha Election: यूपी में इन सीटों पर बहुत कम वोटों से जीती थी BJP, जरा सा उलटफेर 2024 में बढ़ा देगा मुश्किल