Mahashivratri 2024: आज देश भर भगवान महादेव का विशेष महाशिवरात्री पूरे देश में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के मनाई जा रही है, देश के अलग-अलग कोने में शिव भक्त महादेव को मानने के लिए मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव पूजा आराधना कर रहे है. महाशिवरात्री के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आपसी भाई चारे की मिशाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है.


अलीगढ़ की तहसील अतरौली इलाके के फायर स्टेशन के सामने महाशिवरात्रि के पर्व पर ताले और तालीम के शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शिव भक्तों के खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर एक भव्य भंडारे के कैंप का आयोजन किया गया है. महाशिवरात्रि के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शिव भक्तों को लेकर भंडारे का आयोजन किए जाने के चलते हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश की गई है. 


मुस्लिम समाज के लोगों ने कराया भंडारा 
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी माहौल में इन दिनों हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा छाया हुआ है, लेकिन इस देश की गंगा जमुनी तहजीब की तासीर को बदलना आसान नहीं है. ऐसे में यूपी के अलीगढ़ जिले की तहसील अतरौली क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित फायर स्टेशन के पास मुस्लिम समुदाय के मोहम्मद नदीम और उसके साथियों द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्तों के लिए भव्य भंडारे के कैम्प का आयोजन किया गया. 


जहां महाशिवरात्रि के मौके पर कावड़ लेकर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान कर रहे शिवभक्तों को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हिंदू मुस्लिम भाईचारा की मिसाल पेश करते हुए भंडारे के कैंप में रोककर उनको पूरी सब्जी खिलाते हुए फल भी वितरित किए जा रहे हैं. यही वजह है कि महाशिवरात्रि के मौके पर कैंप लगाकर भव्य भंडारे का आयोजन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताले और तालीम के शहर में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: भगवान शिव के ससुराल में शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर महाआरती, माता सती ने यहीं त्यागे थे अपने प्राण