Happy Mahashivratri 2024: हरिद्वार भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पवित्र त्योहार है. गंगा जल भरने के लिए कांवड़ियों की भारी भीड़ हरिद्वार में उमड़ रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन भी किया है. कवायद का मकसद हरिद्वार आने वाले कावड़ियों को परेशानी से बचाना है.


देवभूमि हरिद्वार में अलौकिक नजारा


एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि का जलाभिषेक किया जाएगा. गंगा जल भरने के लिए कांवड़िये भारी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं. शारदीय कांवड़ यात्रा भी अंतिम चरण में है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गंगा जल भरने आ रहे कांवडियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. कांवड़ियों को परेशानियों से बचाने के लिए पुलिस मुस्तैद है. मेला क्षेत्र में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है. देवभूमि में अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा है.


गंगा जल भरने को उमड़ रहे कांवड़िए


हर की पैड़ी से जल भरकर वापस जा रहे कांवड़ियों के जत्थे का स्थानीय लोग जोरदार स्वागत कर रहे हैं. हर की पैड़ी समेत तमाम घाट कांवड़ियों से पट गए हैं. घाटों पर भोलेनाथ के जयकारे हो रहे हैं. पूरा हरिद्वार भगवान शिव की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. कांवड़ियों के जत्थे में महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं. महाशिवरात्रि और कांवड़ मेले को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. निर्देश मिलने के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड में है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण धरातल पर उतरकर किया. महाशिवरात्रि पर्व का उत्साह शिव भक्तों में जबरदस्त है. 


UP News: सैफई में सीएम योगी ने 500 बेड के अस्पताल का किया शुभारंभ, करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण