Mahashivratri 2024 Puja: देवों के देव महादेव की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि का त्योहार देशभर में 8 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में भगवान शिव के धाम वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से इस महापर्व के अवसर पर पूजा आरती के लिए समय सारणी निर्धारित की गई है. 


वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. इस दिन करीब दस लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है. जिसे लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. 


महाशिवरात्रि पर आरती की समय सारिणी
काशी विश्वानाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा आरती के लिए नई समय सारिणी निर्धारित की गई है. इसके तहत मंगला आरती प्रात: 2:15 बजे से पूजा प्रारंभ होगी. ये पूजा एक घंटे बाद 3:15 बजे तक समाप्त होगी और 3:30 बजे से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा. 


इसके बाद मध्याह्न भोग आरती होगी. ये आरती मध्याह्न 12:00 बजे से आरंभ होगी और 12.30 बजे समाप्त होगी. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से जारी समय सारिणी के मुताबिक चारों प्रहर की आरती का समय भी निर्धारित किया गया है. 


प्रथम प्रहर की आरती- रात्रि 9:30 बजे शंख बजेगा और फिर पूजा की तैयारी की जाएगी. इस दौरान भगवान के दर्शन और झांकी चलती रहेगी. रात्रि 10:00 से आरती शुरू होकर 12:30 तक समाप्त होगी


द्वितीय प्रहर की आरती- रात्रि 01:30 बजे आरती प्रारंभ होकर रात्रि 02:30 बजे समाप्त होगी. इस दौरान भी दर्शन चलते रहेंगे. 


तृतीय प्रहर आरती- रात्रि 3:30 बजे से प्रारंभ होकर 4:30 बजे तक समाप्त होगी और दर्शन चलते रहेंगे. 


चतुर्थ प्रहर आरती- प्रात: 05:00 बजे से आरती प्रारंभ होकर प्रात: 6.15 बजे तक समाप्त होगी और दर्शन भी जारी रहेंगे.


महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसे लेकर अभी से तैयारी की जा रही है. 


Lok Sabha Electoin 2024: अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं? दिल्ली में बैठक कर लौटे वरिष्ठ नेता ने दिया ये जवाब