Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में महाशिवरात्रि के मौके पर बिस्कुटों से बाबा केदारनाथ के भव्य मंदिर की आकृति बनाई गई. माघ मेला क्षेत्र में संगम के किनारे बिस्कुटों से बनाया गया केदारनाथ मंदिर का यह मॉडल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. मंदिर के मॉडल को पांच हजार बिस्किट से तैयार किया गया. इसे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्टस डिपार्टमेंट के अजय गुप्ता और उनकी टीम ने चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद तैयार किया.
उत्तराखंड के केदारनाथ का मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग और चार धामों में एक है. इसे भगवान भोलेनाथ का बड़ा तीर्थ स्थल कहा जाता है. मान्यता है कि बेहद सौभाग्यशाली लोग ही वहां दर्शन कर पाते हैं. प्रयागराज में महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ के इसी मंदिर के स्वरूप को बिस्किटों से बनी आकृति के जरिए दिखाया गया. बिस्कुट से बने केदारनाथ मंदिर के मॉडल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग संगम तट पर मौजूद थे. जाति धर्म के बंधन से परे तमाम लोगों ने इसे देखा और कलाकारों की तारीफ की.
मंदिर के मॉडल को देखने के बाद लोगों का कहना था कि उन्होंने बिस्कुट के जरिए केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को पहली बार देखा है. यह उनका सौभाग्य है कि वह महाशिवरात्रि के मौके पर माघ मेले में संगम तट पर बाबा केदारनाथ के मंदिर के मॉडल के दर्शन कर पा रहे हैं. इस मौके पर मंदिर के आकृति के सामने शंखनाद कर आरती भी की गई और देश दुनिया में सुख समृद्धि कायम रहने की प्रार्थना भी की गई.
महाशिवरात्रि का पर्व कल संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर माघ मेले में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. महाशिवरात्रि के पर्व के साथ ही प्रयागराज में संगम तट पर लगे माघ मेले का औपचारिक तौर पर समापन भी हो जाएगा.
Hamirpur News: कानपुर गैंगरेप पीड़िता के पिता ने भी की खुदकुशी, समझौते का बनाया जा रहा था दबाव