Mahashivratri पर प्रयागराज आए श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम, आरक्षित टिकट वालों को होगी ये सुविधा
प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान आज 26 फरवरी को है. इसके लिए देश के अलग अलग इलाकों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान आज 26 फरवरी को है. इसके लिए देश के अलग अलग इलाकों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से खास तैयारी की गई है. रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने इस संदर्भ में एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
दिलीप कुमार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कल महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान है. और देश के अलग-अलग इलाकों से लोग वहां पहुंचेंगे इसके लिए हमने पूरी तैयारी की है. प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर करीब 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इसका सीधा संचालन और मॉनिटरिंग रेलवे बोर्ड के कंट्रोल रूम से हो रहा है. प्रमुख स्टेशनों पर हमने होल्डिंग एरिया भी बनाया है. प्रयागराज के होल्डिंग एरिया में 1 लाख 25000 लोगों के रुकने की व्यवस्था है.
प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए क्राउड मैनेजमेंट के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए दिलीप कुमार ने बताया कि प्रयागराज में 13,000 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है. जो श्रद्धालु अनारक्षित टिकट से यात्रा करेंगे उनको होल्डिंग एरिया में बिठाकर क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन पर चढ़ाया जाएगा. जबकि आरक्षित टिकट के लिए अलग एंट्री पॉइंट है ताकि प्लेटफार्म पर भीड़ न हो.
प्रयागराज जाने के लिए देश के अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर जुटने वाली भीड़ और बीते 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से सबक लेते हुए दिलीप कुमार ने बताया कि महाकुंभ के दौरान हमने यह ट्रेंड देखा है कि रेलवे स्टेशनों पर कभी भी, कहीं भी अचानक से भीड़ बढ़ जाती है खासकर के वीकेंड पर. इसलिए 10000 से ज्यादा रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों को प्रयागराज में लगाया गया है.
आपको बता दें कि बीते 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी जिसकी जांच के लिए दो सदस्य कमेटी भी बनाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट अपेक्षित है. जांच कमेटी के बारे जानकारी देते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि जांच कमेटी, अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की भी एनालिसिस की जा रही है. कमेटी की ओर से जो भी निष्कर्ष दिया जाएगा उसको हम लागू करेंगे. लेकिन हमने घटना से सबक लेते हुए कल की भीड़ के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

