बाराबंकी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पौराणिक लोधेश्वर शिव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। लाखों कांवड़ियों और शिवभक्तों का हुजूम देखते ही बन रहा है। महादेवा मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जारही है।
यूपी के बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर में स्थित महाभारत कालीन प्राचीन पौराणिक महादेव लोधेश्वर शिवलिंग पर शिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का जबरदस्त हुजूम उमड़ रहा है। पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं। भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लग गयी हैं। दूर दराज से शिवभक्त बाराबंकी पहुच रहे हैं।
कांवड़िये नाचते गाते बम भोले के जयकारे संग महादेवा महादेवा पहुंच रहे हैं। दूर दराज से महादेवा पहुंचे कांवड़ियों के डेरा जमाने के बाद महादेवा मेला में आस्था का सैलाब दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि कांवड़ियों की टोलियों में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेला क्षेत्र को 4 जोन व 9 सेक्टर में बांटा गया है। मेले में एक कंट्रोल रूम और 9 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। इसके अलावा एक एएसपी, 37 एसएसआई, 37 हेड कांस्टेबल, 262 कांस्टेबल, 60 महिला कांस्टेबल, 103 होमगार्ड व तीन क्षेत्राधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त तीन प्लाटून पीएसी, एक प्लाटून फ्लड व फायर सर्विस के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। कंट्रोल रूम में लगी एलसीडी पर भी अफसरों की खास नजर है।
मेले में किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो प्रशासन इसका पूरा प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में मेला परिसर में विश्व कल्याण द्वार के समीप खोया पाया केंद्र बनाया गया है। यदि कोई श्रद्धालु या बच्चा कहीं भटक जाता है तो इसकी जानकारी यहां से मिल सकेगी। कांवड़ियों के लिए निशुल्क फलाहार, विश्राम के जगह-जगह शिविर लगाए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर मंदिर में जलाभिषेक के लिए विशेष चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।