Gandhi Jayanti 2023: यूपी में 1 अक्टूबर को श्रमदान कर दी जाएगी बापू को 'स्वच्छांजलि', सीएम योगी ने दिए कई निर्देश
Mahatma Gandhi Birthday: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 1 अक्टूबर को बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश देंगे.
![Gandhi Jayanti 2023: यूपी में 1 अक्टूबर को श्रमदान कर दी जाएगी बापू को 'स्वच्छांजलि', सीएम योगी ने दिए कई निर्देश Mahatma Gandhi Birth Anniversary 2023 Swachhanjali to Bapu On 1st October Through Shramdaan CM Yogi Adityanath gave instructions ANN Gandhi Jayanti 2023: यूपी में 1 अक्टूबर को श्रमदान कर दी जाएगी बापू को 'स्वच्छांजलि', सीएम योगी ने दिए कई निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/d4ce398fa260b2114dcc5fe81184d52c1695983794386367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर को एक घंटे श्रमदान कर बापू को 'स्वच्छांजलि' दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 'कचरा मुक्त भारत' की परिकल्पना जनसहयोग से साकार होगी. 'स्वच्छांजलि' के लिए सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों की विशेष बैठक शनिवार को होगी.
सीएम योगी ने बताया कि 1 अक्टूबर को बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश देंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर 154 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक जारी है. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के बारे में जन जागरूकता के साथ इंफोर्समेंट की भी कार्रवाई हो.
सीएम योगी ने और क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमदान में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, आरडब्ल्यूए और नागरिक संगठनों की सहभागिता हो. बता दें कि देशभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाएगी. इस साल महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था.
100 प्रतिशत गांवों ने हासिल किया ओडीएफ प्लस का दर्जा
इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी की ओर से सोशल मीडिया साइड एक्स पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' के 100 प्रतिशत गांवों ने 'ओडीएफ प्लस' का दर्जा हासिल कर लिया है. हमारे गांव खुले में शौच की शर्मनाक विवशता से पूर्णतः मुक्त हो गए हैं. स्वच्छता, सम्मान और सुरक्षा की प्रतीक यह उपलब्धि 'नए उत्तर प्रदेश' में Ease of Living के बढ़ते स्तर को भी रेखांकित करती है. स्वास्थ्य और गरिमा को संरक्षित करती इस उपलब्धि के लिए प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!"
ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी कैबिनेट में ओम प्रकाश राजभर को मिलेंगे दो मंत्रालय? बेटे अरविंद राजभर का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)