वाराणसी, एबीपी गंगा।  भले ही सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से नाराज होकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन बीजेपी अब भी चाहती है कि राजभर उनके साथ रहे और उनके साथ चुनाव लड़े। इसकी इच्छा खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय ने जाहिर की है। वाराणसी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सुभासपा के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि ओम प्रकाश राजभर के लिए उनके पसंद की सीट घोषी रखी है। हम उनसे अपील करते है कि वह हमारे साथ रहे। हमारी टीम आज भी चाहती है कि ओम प्रकाश राजभर साथ रहकर चुनाव लड़े। महेंद्रनाथ पांडेय ने आगे कहा कि सुभासपा के ताकतों का अभी बीजेपी सदुपयोग करना चाहती है, राजनीति में संभावना और समाधान कभी भी हो सकता है। उन्हों कहा कि बीजेपी के चिन्ह पर चुनाव लड़ने पर 50 से 70 हजार वोट प्लस हो जाते हैं।


प्रियंका के चुनाव लड़ने पर कहा


इसके अलावा प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर वाड्रा के बयान पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि जमीन के सारे कागजात वाड्रा के पास है। वाड्रा जमीनों के लिए प्रिय हैं, जहां - जहां जांच चल रही है पहले वहां सफाई दें।


योगी पर लगे बैन पर कहा 


चुनाव आयोग के बैन के बावजूद भगवान हनुमान के मंदिर में सीएम योगी के दर्शन पर उन्होंने कहा कि सीएम होने के अलावा वह गौरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर है , जहां भगवान हनुमान और माता दुर्गा की आराधना विशेष कर्म है, यह उनका स्वभाविक कार्य है। यह डैमेज कंट्रोल नहीं है, यह आस्था है।


आजम पर साक्षी महाराज के बयान का किया समर्थन


वहीं, बीजेपी नेता साक्षी महाराज के द्वारा आजम खान को इस्लाम से निकालने के बयान को प्रदेश अध्यक्ष का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि साक्षी महाराज ने जिम्मेदारी वाला बयान दिया है , इस्लाम धर्म में महिलाओं की इज्जत के लिए कई आयाते हैं। जबकि आजम खान की टिप्पणी निकृष्ट कोटि की है, वह इस्लाम को बदनाम कर रहे है । दरअसल, रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के लिए आजम खान ने अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि उन्हें इस्लाम से निकाल देना चाहिए। जिसका महेंद्रनाथ पांडेय ने समर्थन किया है।


अखिलेश पर साधा निशाना


जेट एवरेज के कर्मचारियों को लेकर अखिलेश यादव के द्वारा पीएम पर उठाए गए सवाल पर महेंद्रनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव जो 300 कमरों का होटल बनवा रहे है, उस पैसे को जेट एवरेज के कर्मचारियों के लिए शिफ्ट कर दें। कम से कम जीवन में एक भलाई का काम कर दें। उससे कर्मचारियों का भला तो होगा। वहीं, आजमगढ़ से अखिलेश यादव के नामांकन कल किए जाने पर महेंद्र नाथ ने कहा कि अखिलेश यादव की बेचैनी निरहुआ के ताल ठोकने से बढ़ गई है। गौरतलब है कि बीजेपी ने आजमगढ़ से सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी सिनेस्टार निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारा है।