UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुभासपा (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) विरोधियों पर जुबानी हमले कर उन्हें घेरने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब वे खुद ही पार्टी में हुई बगावत के बाद घिरते दिख रहे हैं. उनकी पार्टी बागी नेता महेंद्र राजभर (Mahendra Rajbhar) ने कहा है कि ओपी राजभर को अगर फैसला लेना होता है तो वे अपने बड़े भाई मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के अनुसार फैसला लेते हैं.
दरअसल, मऊ में सोमवार को सुभासपा के 30 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इन बागी नेताओं ने महेंद्र राजभर भी थे. इस दौरान महेंद्र राजभर ने मीडिया से बात की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ओपी राजभर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महेंद्र राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को अगर फैसला लेना होता है तो उनके एक बड़े भाई हैं उनसे फैसला लेते हैं. आज हम कार्यकर्ता इससे दुखी होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.
Arvind Giri Death: गोला विधानसभा से पांच बार MLA रहे अरविंद गिरी का निधन, CM योगी ने जताया शोक
ये लगाए आरोप
महेंद्र राजभर ने कहा कि ओपी राजभर जो फैसला लेते हैं वो दो-तीन लोगों के बीच फैसला नहीं हो पाता है. वे केवल अपने बड़े भाई से पूछकर फैसला लेते हैं. वे अब बिहार के चुनाव को लेकर वहां कैसे पैसा मिलेगी इसके लिए बिहार गए हैं. उन्होंने बिहार के तरफ सावधान यात्रा निकाली है. हम समाज के लोगों को ये लगा कि ये समाज के लोगों को बेच रहे हैं. इस नाते हम लोगों को इनके साथ नहीं रहना है. इसके कारण हमलोंगों ने पार्टी से सामुहिक इस्तीफा दिया है.
बता दें कि सुभासपा के करीब 30 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए ओपी राजभर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि 2002 से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को हम लोगों ने बनाया था.
ये भी पढ़ें-
Watch: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा, दर्द से कराहने लगा मासूम, बेफिक्र होकर निकल गई महिला