Mahila Agniveer Bharti 2022 In UP & UK: मिलिट्री पुलिस (Military Police) में भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh & Uttarakhand) की लड़कियों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया है. ये आवेदन महिला अग्निवीर (Mahila Agniveer) पदों के लिए हैं. सैनिक जीडी के रूप में अग्निवीर बनने के लिए लड़कियों ने 81 हजार ऑनलाइन आवेदन किए हैं. जल्द ही इन आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी. जिन महिलाओं के अधिकतम अंक होंगे उसके आधार पर कट-ऑफ तैयार होगा और जल्द ही इसे भारतीय सेना भर्ती की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. साथ में सेना भर्ती के प्रवेश-पत्र भी अपलोड किए जाएंगे.
इन डेट्स पर मांगे गए थे आवेदन –
बता दें कि मिलिट्री पुलिस में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त से 7 सितंबर 2022 के बीच आमंत्रित किए गए थे. इसमें यूपी के साथ उत्तराखंड की लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. रजिस्ट्रेशन के लिए और इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना था.
इन तारीखों पर होगा रैली का आयोजन –
अब जब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 81 हजार लड़कियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है तो अब बारी रैली आयोजन की है. सेना भर्ती हेड क्वार्टर यूपी और उत्तराखंड की ओर से छावनी के एएमसी स्टेडियम में 30 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक रैली का आयोजन किया जाएगा.
पहले भी हो चुके हैं जमकर आवेदन –
इससे पहले मिलिट्री पुलिस में देशभर में 100 पदों पर भर्ती रैली आयोजित की गई थी. पिछली भर्ती के दौरान 80 हजार लड़कियों ने आवेदन किया था. पद कम होने के कारण दसवीं में अधिक अंक लाने वाली 5,898 लड़कियों को ही भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. इस बार 81,169 ऑनलाइन आवेदन हुए हैं. इनके अंकों के आधार पर कट-ऑफ बनेगा.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI