Mahila Naga Sadhu: महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? इस दौरान देती हैं दर्शन
Mahila Naga Sadhu Dress: महिला नागा साधु आम साधुओं की तरह नहीं रहती हैं वह हमेशा सामान्य दुनिया से दूर रहती हैं. इसके साथ ही वह भगवान की भक्ति में लीन रहती हैं.
![Mahila Naga Sadhu: महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? इस दौरान देती हैं दर्शन Mahila Naga Sadhu life Clothes and Female Naga Sadhu Dress Unknown Facts Mahila Naga Sadhu: महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? इस दौरान देती हैं दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/b739d4d2dabaee942c2261f4a3dc27d41675426510911487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahila Naga Sadhu Clothes: महिला नागा साधुओं की दुनिया काफी रहस्यमयी होती है. जब भी किसी के मन में महिला नागा साधु का नाम आता है तो कई तरह के सावाल होते हैं. हालांकि कई लोगों को लगता है कि पुरुष नागा साधुओं की तरह क्या महिला नागा साधु भी निर्वस्त्र रहती हैं. इस तरह के कई सवाल हर किसी के मन में होते हैं, लेकिन महिला नागा साधु की दुनिया का काला सच काफी खतरनाक होता है.
एक ही रंग का कपड़ा पहनती हैं महिला नागा साधु
बता दें कि महिला नागा साधु पुरुष नागा साधुओं की तरह निर्वस्त्र नहीं रहती हैं. क्योंकि महिला नागा साधुओं को कपड़े पहनने की छूट रहती है, लेकिन यह केवल एक ही रंग का कपड़ा पहन सकती हैं. महिला नागा साधु गेरुए रंग का वस्त्र धारण करती हैं और इसके साथ ही वह अपने माथे पर एक तिलक जरूर लगाती हैं. महिला नागा साधुओं को दूसरी साध्वियां माता कहकर पुकारती हैं. इसके अलावा इनके कई नाम हैं जिनमें नागिन, अवधूतानी कहकर भी उन्हें संबोधित किया जाता है.
इस दौरान नजर आती हैं महिला नागा साधु
महिला नागा साधु आम साधुओं की तरह नहीं रहती हैं वह हमेशा सामान्य दुनिया से दूर रहती हैं. इसके साथ ही वह भगवान की भक्ति में लीन रहती हैं. हालांकि वह एक तरह के खास मौके पर ही नजर आती हैं. महिला नागा साधु केवल कुंभ, महाकुंभ जैसे खास मौकों पर ही पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए सामने आती हैं और इस दौरान ही वह दर्शन देती हैं. इससे पहले वह सालों तक गुफाएं, जंगल और पहाड़ों में रहकर तपस्या करती हैं. महिला नागा साधुओं की दुनिया का एक काला सच ये भी है कि वह जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देती हैं और अपना सिर मुंडवाती हैं. इसके बाद ही उन्हें गुरू द्वारा महिला नागा साधु की उपाधि मिलती है.
Ayush Scam: पूर्व मंत्री पर 1.60 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप, STF ने पीएस राजकुमार को बनाया गवाह
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)