Azamgarh News: महंगी-महंगी गाड़ियों का शौक किसे नहीं होता, कई बार पैसों की कमी के चलते लोग अपनी मनपसंद कार नहीं खरीद पाते हैं, लेकिन यूपी के आजमगढ़ में एक युवक ने अपने शौक को पूरा करने पैसों की कमी को आड़े नहीं आने दिया. इस युवक ने खुद ही अपनी मनपसंद कार बना डाली, आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि इस युवक ने खुद ही इलेक्ट्रिक मिनी थार बना ली है. इस मिनी थार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
यूपी के आजमगढ़ में रहने वाले प्रवेश मौर्य ने ये अनोखा कारनामा कर दिखाया है. प्रवेश ने महज दो लाख रुपये की लागत से एक मिनी कार बनाई है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक चल सकेगी. वहीं 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर फर्राटे भर सकती है. इस कार में चार लोग आसानी से सवारी कर सकते हैं.
चार महीने में खुद बनाई कार
जनपद आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के भवारनाथ का रहने वाला युवक प्रवेश मौर्य ने बताया कि उसे इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने में 4 महीने का समय लगा है. इस कार में चार लोग आसानी से आ सकते हैं. इस गाड़ी की लुक जीप से मिलता है इसलिए लोग अब इसे मिनी थार गाड़ी भी कह रहे हैं. प्रवेश का कहना है कि लोगों को उसकी कार बहुत पसंद आती है. वो जब भी इस कार पर बाहर निकलता है तो उसके साथ फोटो खिंचवाने वालों की लाइन लग जाती है.
प्रवेश मौर्य ने कहा है कि जिस तरह से युवाओं में थार के प्रति एक चाहत होती है मुझे भी वहीं चाहत थी. मैं थार कार को खरीदना चाहता था, लेकिन उसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से मैं थार को खरीद नहीं सकता हूं. इसलिए मैंने सोचा कि जब मैं ये कार खरीद नहीं सकता तो क्यों न अपने हाथ से ही थार को बनाऊं. इसके बाद ही मैंनें काम शुरू कर दिया.
इस कार को मैंने और मेरे भाई ने दिन रात मेहनत करके तैयार किया है. इसमें चार लोग आसानी से बैठकर कहीं भी आज जा सकते हैं. हम चाहते हैं कि यह कार किसानी के लिए भी काम आए. कहीं भी खेत में आसानी से आ जा सके इसके लिए भी हम लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव, 2024 को लेकर बनेगी सियासी रणनीति