बिग बॉस सीजन 13 के विजेता का खिताब सिद्धार्थ शुक्ला को मिला था। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने के बावजूद कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। ऐसी ही एक जोड़ी का नाम है माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का जिन्हें उनके फैंस एक बार फिर से साथ में देखना चाहते हैं। लगता है फैंस की दिल की बात पारस और माहिरा ने सुन ली है।



आपको बता दें, दोनों जल्द ही एक ही प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले हैं। दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे। ये म्यूजिक वीडियो नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ की है। आने वाले कुछ ही दिनों में दोनों इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू करेंगे। पारस अभी अपने टीवी शो मुझसे शादी करोगे की शूटिंग कर रहे हैं।



ये पहली  बार है जब पारस और माहिरा म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे। बिग बॉस के घर में दोनों खट्टा-मीठा रिश्ता काफी पसंद आया था। पारस छाबड़ा ने तो शो में माहिरा को प्रपोज तक कर दिया था, लेकिन माहिरा ने पारस के प्रपोजल को हरी झंडी नहीं दी थी।



माहिरा शर्मा हमेशा कहती रहीं कि पारस छाबड़ा के साथ उनकी सिर्फ दोस्ती हैं। इसके आगे दोनों का कोई रिश्ता नहीं है। खैर, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी माहिरा और पारस एक-दूसरे से मिले थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया था।