Mahoba News: मोबाइल से खेलते समय बैटरी में हुआ तेज विस्फोट,12 साल का बच्चा झुलसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के महोबा के गांधी नगर इलाके में मोबाइल की बैटरी फटने से एक 12 साल का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महोबा: अगर आपके बच्चे भी मोबाइल के आदी हैं और पूरा दिन मोबाइल के साथ ही खेलते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल मोबाइल के साथ खेल रहा एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का है. यहां मोबाइल की बैटरी फट जाने से एक12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग किशोर को नाजुक हालत में महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. मोबाइल बैटरी फटने से बच्चे का हाथ और सीना जख्मी हुआ है.
मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे का हाथ और सीना हुई जख्मी
मामला महोबा शहर के गांधी नगर इलाका स्थित हिंद टायर वाली गली का है. यहां रहने वाले सुरेश कुमार का 12 साल का बेटा आशीष कुमार मोबाइल के साथ खेल रहा था. इसी दौरान अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया और मोबाइल की बैटरी फटने से मासूम उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के मुताबिक आशीष का हाथ और सीना बुरी तरीके से जख्मी हो गया है. परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर लिया गया है.
बच्चे की हालत है नाजुक
घायल बच्चे के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि मोबाइल चलाते समय यह हादसा हुआ. मोबाइल अचानक फटने से उनका बेटा उसकी चपेट में आ गया. वहीं डॉक्टर गुलशेर ने बचाया कि विस्फोट इतना घातक था कि बच्चे का हाथ और सीना बुरी तरीके से जख्मी हो गए.फिलाहल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.