UP News: प्रेमी कर रहा था शादी, फिर प्रेमिका ने 80 KM सफर तय करके रुकवाया विवाह, जानें पूरी कहानी
Mahoba News: दुल्हन का कहना है कि उसके और परिवार के साथ यह धोखा है. शादी के पहले ऐसी कोई बात नहीं बताई गई थी और अचानक शादी के दिन प्रेमिका ने आकर दूल्हे की सच्चाई उजागर कर दी है.
Mahoba News: महोबा में प्रेमी की शादी की खबर मिलते ही प्रेमिका 80 किलोमीटर का सफर तय कर विवाह कार्यक्रम में पहुंच गई. प्रेमिका ने हंगामा करते हुए शादी को रुकवा दी. वहीं दूल्हे की प्रेमिका के आने पर दुल्हन ने भी शादी करने से इनकार कर दिया. विवाह कार्यक्रम में विवाद की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है जहां सभी पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन किसी के भी ना मानने पर बारात सहित सभी को थाने लाकर आपसी सहमति बनाने की कोशिश की गई.
जानकारी के मुताबिक, महोबा जनपद के गोरहारी गांव निवासी ब्रजकिशोर प्रजापति की बारात अजनर क्षेत्र के स्यावन गांव पहुंची थी. स्यावन गांव निवासी हरप्रसाद ने अपनी पुत्री गायत्री का विवाह बृजकिशोर के साथ तय किया था. रात में बारात लेकर ब्रजकिशोर पहुंचा. सभी लोग शादी की खुशियों के बीच रस्मों को पूरा करने में जुटे हुए थे. वर और वधू पक्ष दोनों ही शादी की रस्मों को पूरा कर रहे थे. तभी जयमाला कार्यक्रम के दौरान अचानक दूल्हे की प्रेमिका ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. तीन बच्चों की मां के हंगामे को देख लोगे हैरत में पड़ गए.
दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
जब दुल्हन और उनके परिजनों ने जाना कि उक्त महिला दूल्हे की प्रेमिका है तो दुल्हन ने विवाह करने से ही इंकार कर दिया. हमीरपुर जनपद के राठ निवासी तीन बच्चों की मां संतोषी ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताकर जमकर हंगामा किया. शादी में दूल्हे की प्रेमिका होने की सच्चाई समाने आने पर दूल्हे को जयमाला डालने जा रही दुल्हन ने शादी करने से ही मना कर दिया. दूल्हे की प्रेमिका ने विवाह कार्यक्रम में जमकर बवाल करते हुए शादी को ही रुकवा दिया तो वही दुल्हन पक्ष ने भी शादी करने से मना कर पुलिस को सूचना दे दी. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की बहुत कोशिश की मगर मामला बनता न देख सभी पक्षों को थाने लाकर आपसी सहमति बनाने में पुलिस जुटी रही.
वहीं दुल्हन का कहना है कि उसके और परिवार के साथ यह धोखा है. शादी के पहले ऐसी कोई बात नहीं बताई गई थी और अचानक शादी के दिन प्रेमिका ने आकर दूल्हे की सच्चाई उजागर कर दी है. ऐसे में दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी में खर्च हुए रुपए की अदायगी किए जाने की मांग पुलिस से की है. दुल्हन के परिवार का कहना है की शादी में तकरीबन 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं जिसे वर पक्ष से दिलाया जाए.
प्रेमिका ने बताई आपबीती
दूल्हे की प्रेमिका संतोषी बताती है कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. रिश्तेदारी के माध्यम से उसकी मुलाकात ब्रजकिशोर से हुई थी और दोनों के बीच नजदीकी होने के बाद ब्रजकिशोर ने उसकी मांग में सिंदूर भर कर शादी की थी. वह दोनों पिछले चार वर्षों से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे जिसके चलते पति ने भी उसे छोड़ दिया. अब ऐसे में अचानक बिना बताए ब्रजकिशोर द्वारा विवाह किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर वह 80 KM की दूरी तय कर हमीरपुर के राठ से स्यावान गांव पहुंची है.
वहीं दूल्हा बने प्रेमी ब्रजकिशोर ने महिला के सभी को भी बेबुनियाद बताया और कहा कि उसकी सिर्फ महिला से फोन पर बात होती थी उससे उसका कोई संबंध नहीं है और वह उससे शादी नहीं करेगा. उसने प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हा ब्रजकिशोर हुए रिश्ते के तहत दुल्हन से ही शादी करना चाहता है मगर वधू पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में सभी पक्ष थाने में मौजूद हैं और आपसी सहमति बनाने की कोशिश चल रही है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड में गर्मी का सीजन शुरू होते ही बढ़ी बिजली मांग, 4.7 करोड़ यूनिट तक पहुंचा आंकड़ा