UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) जिले से मासूम की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मासूम घर के आंगन में झूले पर लेटा हुआ था, तभी उसकी दम घुटने से मौत हो गई. जहां मासूम लेटा हुआ था वहां मावेशी भी बंधे हुए थे. मासूम की मौत परिवार में मातम पसर गया है. 


जिले के कोतवाली कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के सतारी गांव में एक मासूम की दम घुटने से मौत हो गई. घर के आंगन में जिस जगह मावेशी बंधे हुए थे, मां ने अपने छह माह के बेटे को झूले पर लिटा दिया. तभी वहां बंधी भैंस ने मासूम के ऊपर गोबर कर दिया. जिससे दम घुटने से मासूम की मौत हो गई. 


भैंस ने मासूम पर किया गोबर
घटना को लेकर मृतक के पिता मुकेश यादव ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उसकी पत्नी पशुओं को चारा-भूंसा डाल रही थी. तभी छह माह का आयुष रोने लगा, जिस पर मां ने बच्चे को झूले पर लिटा दिया और झूला मावेशियों के पास करके अपने काम में व्यस्त हो गई. तभी वहां बंधी एक भैंस ने झूले पर गोबर कर दिया. मासूम गोबर के नीचे पूरी तरह से दब चुका था. जिसके चलते मासूम की दम घुटने से मौत हो गई. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही मासूम का शव घर लेकर आ गए. मृतक के चाचा वीरेंद्र का कहना है कि घर में छह से मावेसी हैं. 


डॉक्टरों ने किया मृत घोषित 
मुकेश ने आगे बताया कि जब तक उसकी पत्नी का ध्यान मासूम की तरफ गया तो वह बेहोस था. जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. मासूम की दम घुटने के मामले में पुलिस का कहना है कि इस संबंध में परिजनों द्वारा किसी प्रकार की तहरीर नहीं प्राप्त हुई है.


ये भी पढे़ं: Watch: अपनी धुन में चल रहा था शख्स...अचानक सामने आया टाइगर, फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगे हैरान