UP News: महोबा (Mahoba) में शव के पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. पोस्टमॉर्टम कराने के एवज में मृतक के परिवार से पांच सौ रुपये की रिश्वत ली गई फिर भी पोस्टमॉर्टम में देरी की गई है जिससे परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही सीएमओ खुद मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को जांच और काईवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. परिवार ने पोस्टमॉर्टम हाउस (Postmortem House) में मौजूद एक स्टाफ पर आरोप लगाया जबकि विभाग के अधिकारी ने उसे बाहरी व्यक्ति बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.


सड़क दुर्घटना में सोमवार शाम ई थी मौत


कबरई कस्बा में संचालित टाटा चौधरी मोटर्स में कहरा गांव का रहने वाला 20 वर्षीय विशेष स्पेयर पार्ट्स का काम करता था. सोमवार देर शाम काम के बाद एजेंसी से वापस अपने गांव बाइक पर सवार होकर जा रहा था तभी बांदा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारकर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई . पुलिस द्वारा आज शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा गया. आरोप है कि पोस्टमॉर्टम हाउस पर तैनात एक कर्मचारी ने मृतक के भाई संदीप से पांच सौ रुपये की मांग की और पैसे लेने के बाद भी पोस्टमॉर्टम कराने में देरी की गई जिसको लेकर परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंंगामा किया.


Amitabh Bachchan Birthday: जब अमिताभ बच्चन को मिला था साइंटिफिक बॉक्सर का खिताब, जानें- इसके पीछे की कहानी


सीएमओ ने सख्त लहजे में दी हिदायत


पोस्टमार्टम के एवज में रिश्वत लेने की सूचना पर सीएमओ डॉ डीके गर्ग मौके पर पहुंच गए जहां पर मौजूद मृतक के परिजनों ने सारी बात बताई. सीएमओ ने तैनात स्टाफ को सख्त लहजे में हिदायत दी. उन्होंने कहा कि क्रमानुसार ही पोस्टमॉर्टम किए जाए. किसी से किसी प्रकार की कोई सुविधा शुल्क ली गई या  ऐसा पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Jhansi News: झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं समेत पांच की मौत, आधा दर्जन लोग घायल