Mahoba Crime News: महोबा में देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी को पैरोल पर छूटे रेप के सजायाफ्ता अपराधी ने साथियों संग मिलकर अवैध तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. व्यापारी को रोककर शराब के नशे में विवाद कर दबंगों ने वारदात को अंजाम दिया है. व्यापारी की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
अवैध तमंचे से व्यापारी की गोली मारकर हत्या की वारदात जनपद के चरखारी कोतवाली कस्बे में घटित हुई है. बताया जाता है कि किशोरी से रेप के सजायाफ्ता पैरोल पर छूटे अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि चरखारी कस्बा के मोहल्ला बजरिया निवासी अनिल चौरसिया इलाके में चौरसिया लाइट डेकोरेशन के व्यापारी था, जो बीती देर रात कानपुर से माल खरीदकर वापस लौट रहा था.
व्यापारी को सीने में तमंचा सटाकर मारी गोली
व्यापारी देर रात खाना खाकर घर से दर्शन के लिए बड़ी माता मंदिर जा रहा था, जहां मंदिर के पास ही रेप का सजायाफ्ता अपराधी धीरेंद्र सिंह उर्फ हेमू राजा अपने पांच साथियों के साथ शराब पी रहा था. आरोप है कि तभी व्यापारी अनिल को रोकर बेवजह विवाद करने लगा. शराब के नशे में विवाद के दौरान उसने अवैध तमंचा उसके सीने में लगा दिया. व्यापारी कुछ समझ पाता उसने गोली मार दी. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली चलने की आवाज पर व्यापारी का भाई, परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
व्यापारी की हत्या से इलाके में सनसनी
हत्या की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि पुलिस को तहरीर दी है. उसने बताया कि किशोरी से रेप करने के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता अपराधी धीरेंद्र उर्फ हेमू राजा दो महीने पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आया है और तभी से अपने पांच साथियों के साथ मोहल्ले में तमंचे लहराते और शराब के नशे में उत्पात मचाते थे.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है, जिस संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जायेगी. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी में पहले नौकरी के लिए बने मुर्गा, अब पकड़ लिए कान, प्रयागराज में चल रहा अनूठा आंदोलन