UP News: पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) और बढ़ते प्रदूषण (Pollution) से महोबा (Mahoba) का एक छात्र इस कदर परेशान हो गया कि उसने कुछ अलग करने की ठान ली. आईटीआई के इस छात्र ने बिना पेट्रोल से चलने वाली एक बाइक ही बना डाली. मोहित विश्वकर्मा (18) नाम के इस छात्र ने दरअसल पुरानी बाइक में बदलाव कर इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है. मोहित के इस आविष्कार से उनका परिवार बेहद खुश हैं.
2 रुपये में 80 किलोमीटर देती है माइलेज
मोहित बताते हैं कि इस बाइक को तैयार करने में उन्होंने केवल 14 रुपये ही खर्च किए हैं और यह दो यूनिट बिजली में 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. मोहित के इस कारनामे से वह महोबा में चर्चा का विषय बने हुए हैं. मोहित जिले के चरखारी स्थित आईटीआई कॉलेज में पढ़ते हैं. बाइक की खासियत यह है कि यह आगे और रिवर्स दोनों में दौड़ सकती है.
UP Politics: महान दल के गठबंधन तोड़ने से अखिलेश यादव नाराज, गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी ली वापस
मोहित के पिता मोती विश्वकर्मा घर पर ही वेल्डिंग का काम करते हैं. मोहित को इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर काम करने का शौक बचपन से ही थी. इसी लगन की वजह से उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर पेट्रोल की बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर सफर को किफायती बना दिया है. मोहित की इस लगन को देख न केवल उसके परिवार बल्कि पड़ोस के लोग भी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें -