Mahoba News: नाराज किसानों ने सहकारी समिति के गोदाम का तोड़ा ताला, लूटकर ले गए खाद, कर्मचारियों पर लगाया मनमानी का आरोप
UP News: महोबा जिले में खाद और सिंचाई की समस्याओं से जूझ रहे किसानों ने एक समिति के ताले तोड़कर खाद की बोरियां लूट लीं. किसानों का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी हो रही है.
Mahoba News: महोबा जिले में किसानों की खाद और सिंचाई से जुड़ी समस्याएं गहराती जा रही हैं.बुवाई के समय खाद न मिलने से परेशान किसान अब अपना धैर्य खोने लगे हैं.सुबह चार बजे से लाइन में खड़े किसानों को जब यह कहा गया कि समिति में खाद उपलब्ध नहीं है, तो उनका सब्र टूट गया.नाराज किसानों ने समिति का ताला तोड़ दिया और अंदर रखी खाद की बोरियों को लूट कर ले गए.किसानों का कहना है कि वे खाद खरीदने के लिए पैसे लिए है लेकिन उन्हें खाद नहीं दी जा रही थी.
दरअसल आपको बता दें कि इन दिनों महोबा जिले में सिंचाई के लिए पानी की किल्लत और खाद की कमी ने किसानों की परेशानियों को दोगुना कर दिया है.बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बड़ीहाट में खाद वितरण में अव्यवस्था के चलते किसानों का आक्रोश फूट पड़ा.किसानों ने समिति के दरवाजे का ताला तोड़कर रखी खाद की बोरी ले गए.खाद की बोरी ले जाते किसानों का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.जिसकी सूचना सोसायटी कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और किसानों को समझाकर रोका गया है.
खाद की कालाबाजारी की जा रही
किसानों का आरोप है कि उनके हिस्से की खाद की कालाबाजारी की जा रही है.समिति में खाद मौजूद होने के बावजूद किसानों को खाद न देना उनकी नाराजगी का कारण बना.इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और समिति प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं.किसान नेताओं ने प्रशासन से खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.किसानों इस बात से नाराज है कि सुबह से सोसायटी में लाइन में लगे होने के बाद भी कर्मचारियों की मनमानी के कारण खाद का वितरण नहीं हो पाया.
खाद न मिलने से किसान बेहद निराश
जिले की समितियों में खाद न मिलने से किसान बेहद निराश है.किसानों का कहना है कि खाद की पर्याप्त आपूर्ति होने के बावजूद इसे जानबूझकर रोका जा रहा है.वहीं सहकारी समिति के बाहर लगे ताले और कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने मामले को और गंभीर बना दिया है.किसानों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.इस मामले को लेकर बड़ीहाट में संचालित सहकारी समिति के प्रभारी लक्ष्मीप्रसाद बताते है कि कल खाद आई थी मगर आज सुबह कुछ किसानों और कुछ अराजकतत्वों ने समिति के गोदाम का ताला तोड़कर खाद ले गए और बाहर भी फेंक दी.
ये भी पढ़ें: UP Police Result में पास होने अभ्यर्थियों का कब होगा मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन? तारीख पर आया ये अपडेट