UP News: महोबा में संगीत मंडली संचालक से लड़कियों की मांग हो रही है. मना करने पर धमकी दी जा रही है. कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर मोहल्ला निवासी महेश रैकवार परिवार का भरण पोषण के लिए संगीत मंडली चलाते हैं. संगीत मंडली लड़कियां भी प्रतिभाग करती हैं. जगह-जगह आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महेश रैकवार मंडलसी के साथ संगीत की प्रस्तुति देते हैं. आरोप है कि आजाद नगर के दबंग साहब सिंह पिछले 6 माह से महेश रैकवार को परेशान कर रहा है. महेश रैकवार पर लड़कियां भेजने का दबाव बनाया जाता है. संगीत मंडली में काम करने वाली लड़कियों को नहीं भेजने पर जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. रास्ते में दबंग महेश रैकवार के साथ बदसलूकी भी कर चुका है.
संगीत मंडली संचालक का दबंग पर आरोप
बीते दिनों भी साहब सिंह ने संगीत मंडली संचालक के साथ मारपीट की. पीड़ित महेश रैकवार का कहना है कि लड़कियों को भेजने से इंकार कर दिया था. बौखलाए दबंग ने बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित का कहना है कि थाने में शिकायत करने पर दबंग ने अंजाम भुगतने की धमकी दी. धमकी की परवाह किए बिना पीड़ित ने नामजद तहरीर कबरई पुलिस को दी. आरोप है कि मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. कार्यवाही नहीं होने से दबंग के हौसले बुलंद हैं. पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. महेश रैकवार का कहना है कि दबंग संगीत कार्यक्रम के दौरान रुकावट पैदा करता है.
लड़कियों को भेजने की होती है फरमाइश
ऐसे में आज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में दबंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है. पीड़ित ने दबंग से जान माल के खतरे की आशंका जताई है. अनहोनी होने पर जिम्मेदार सिर्फ साहब सिंह को ठहराया है. कबरई थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पैसों के लेनदेन का विवाद है. दूसरे पक्ष साहब सिंह ने भी आवेदन दिया है. उसका कहना है कि महेश रैकवार ने पैसे उधार लिए थे. उधारी की रकम मांगने पर झूठी शिकायत की गई. थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है.