Mahoba News: खड़े ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर, नाति को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने ले जा रहे वृद्ध की हुई मौत
UP News: महोबा में एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह अपने नाती को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए ले जा रहे थे. नाती को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Mahoba News: महोबा में अपने नाती को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए लेकर जा रहे एक वृद्ध की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जबकि नाती मामूली चुटहिल हुआ है, तो वहीं ऑटो चालक भी हादसे में गंभीर है. वृद्ध की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दादा की मौत हो जाने से सदमें में आए नाती ने भी अपनी परीक्षा छोड़ दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
दरअसल श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के ढिकवाहा गांव निवासी दलपत अहिरवार का 20 वर्षीय नाती सुरेश अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. मगर पूर्व में नकल माफियाओं के कारण पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की वजह से सुरेश अपने सपने को पूरा नहीं कर पाया. इस बार उसे उम्मीद थी कि पुलिस भर्ती परीक्षा में वह पास होकर सरकारी नौकरी को जाएगा. मगर इस बार किस्मत ने भी दगा दे दी.
हादसे में 56 वर्षीय दलपत की मौत
सुरेश का परीक्षा सेंटर फतेहपुर जनपद में था और परीक्षा देने के लिए वह अपने 56 वर्षीय दादा दलपत अहिरवार के साथ घर से निकला था. 56 वर्षीय दलपत अपने नाती सुरेश के साथ ऑटो में बैठकर जा रहा था. तभी मामना गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से ऑटो टकरा गया. इस हादसे में वृद्ध दलपत खून से लथपथ हो गया जबकि उसका नाती सुरेश को मामूली चोट आई. वहीं ऑटो चला रहा चालक जग्गू भी गंभीर घायल है. हादसा होते देख स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने वृद्ध दलपत को मृत घोषित कर दिया.
नाती सहित चालक का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया है. वृद्ध की मौत बाद सुरेश और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. सुरेश बताता है कि उसके दादा की मंशा थी कि वह पुलिस में भर्ती होकर समाज सेवा करें जिसके लिए वह खुद पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर दिलाने के लिए अपने साथ ले जा रहे थे लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. दादा की मौत हो जाने से सुरेश सदमे में है और उसने अपना पेपर भी छोड़ दिया है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम मचा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: UP News: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में ATS को बड़ी कामयाबी, गिरोह का मास्टरमाइंड रविकेश गिरफ्तार