(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महोबा: बड़ी मां चंद्रिका शक्तिपीठ में महाआरती के साथ हुआ अन्नकूट भोज, 56 सब्जियों से बना प्रसाद
UP News: महोबा में प्राकृतिक आपदाओं से बचने की कामना से बड़ी मां चंद्रिका मंदिर में महाआरती और अन्नकूट भोज का आयोजन हुआ. किसानों ने 56 प्रकार की सब्जियों से प्रसाद बनाकर चढ़ाया और खुशहाली की कामना की.
Mahoba News: प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे बुंदेलखंड के महोबा क्षेत्र के किसानों की उन्नति और अच्छी फसल की कामना को लेकर बड़ी मां चंद्रिका मंदिर में विशेष महाआरती कर अन्नकूट भोज आयोजन किया गया. 51 शक्तिपीठों में से एक है मां चंद्रिका के दरबार में किसानों द्वारा उगने वाली 56 प्रकार की सब्जियों के मिश्रण का प्रसाद बनाकर भोग लगाया गया.
साथ ही महाआरती करते हुए उनसे खुशहाली की भी कामना की गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां से प्राकृतिक आपदाओं से बचाने की कामना की.मंदिर परिसर में इस महाआरती के आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना हुआ है.वही इस महाआरती में कई श्रद्धालु महोबा के कई क्षेत्रों से पहुंचे थे.
56 प्रकार की सब्जियों से बना भोग
प्राचीन मां बड़ी चंद्रिका मंदिर में आज क्षेत्र की खुशहाली,समृद्धि और किसानों की अच्छी उपज के लिए भव्य महाआरती और अन्नकूट भोज का आयोजन किया गया. जिले के किसान, व्यापारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और मां चंद्रिका के श्री चरणों में 56 प्रकार की सब्जियों से बने भोग अर्पित किए.मंदिर में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने एकत्रित होकर मां चंद्रिका की महाआरती की.
प्रसाद पाने के लिए भक्तों का तांता
महाआरती के पश्चात, मां के श्री चरणों में सभी प्रकार की फसलों और सब्जियों से बने व्यंजनों का प्रसाद अर्पित किया गया और इसे भक्तों में वितरित किया गया.अन्नकूट भोज का प्रसाद पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा और मंदिर परिसर में एक उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला. इसके साथ ही मां को प्रसन्न करने और पारंपरिक संस्कृति को सजीव बनाए रखने के लिए मंदिर के प्रांगण में मोर पंख लेकर मोनिया नाचते दिखाई दिए. मन्दिर के पुजारी शनि महाराज ने बताया कि क्षेत्र की मंगल कामना को लेकर इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख से बदलने लगेगा मौसम! तापमान में आएगी गिरावट, IMD वैज्ञानिक ने दी जानकारी