UP News: यूपी के महोबा में मधुमक्खियों के झुंड ने सवारियों पर अचानक धावा बोल दिया. बताया जाता है कि मासूम सहित कई लोग ऑटो में सवार थे. मधुमक्खियों के हमले में मासूम सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों की टीम घायल मरीजों का इलाज करने में जुटी है. बुधवार की दोपहर ऑटो में सवार यात्री चरखारी से सूपा जा रहे थे. सड़क निर्माण कार्य की वजह से अचानक ऑटो पंचर हो गया. चालक ऑटो को खड़ा कर टायर ठीक करने लगा.


मधुमक्खियों को देख मच गई अफरा-तफरी


पंचर होने के बाद सवारियों को चालक ने ऑटो से उतार दिया था. सभी यात्री सड़क के किनारे टायर ठीक होने का इंतजार करने लगे. पास में पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था. मधुमक्खियों के छत्ते से ऑटो यात्री अंजान थे. सड़क खुदाई के दौरान निर्माण कार्य में लगा वाहन पेड़ से टकरा गया. वाहन के पेड़ में टकराने से मधुमक्खियों ने पास खड़े यात्रियों पर हमला कर दिया. अचानक मधुमक्खियों के झुंड आ जाने से मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई.


मासूम समेत सात लोग अस्पताल में भर्ती


लोग छिपने के लिए ठिकाने की तलाश करने लगे. अचानक हुए हमले से चीख पुकार मच गई. राहगीरों में भी दहशत फैल गई. मधुमक्खियों के हुए हमले में 2 वर्षीय मासूम रौनक, 26 वर्षीय पति रंजीत, 24 वर्षीय पत्नी मोना, 55 वर्षीय रामेश्वर, 30 वर्षीय कालीचरण, 3 वर्षीय इशिका और ऑटो चालक रज्जन घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर घायल यात्रियों का इलाज करने में जुटे हैं. जिला अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है. 


UP Politics: ऐश्वर्या राय के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर अखिलेश यादव से सवाल, जानिए क्या दिया जवाब?