(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahoba News: कब्रिस्तान में शव दफनाने के दौरान हमलावर हुई मधुमक्खियां, मची अफरा-तफरी, 100 से अधिक लोग घायल
UP News: शहर काजी हाफिज इमरान ने बताया कि मिट्टी के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए कुछ लोगों ने दौड़ लगा दी, जिससे कब्रिस्तान में लोगों के बीच अफरा तफरी वाले हालात पैदा हो गए.
Mahoba News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) के चरखारी कस्बे में जनाजा (अंतिम संस्कार) ले जाने के दौरान मधुमक्खियों का हमला होने से अफरा-तफरी कै माहौल हो गया. मधुमक्खियों के इस हमले में 100 से अधिक लोग घायल हुए है जिनमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राइवेट अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. अस्पतालों में इलाज के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नियाज अहमद खां उर्फ मोनू की पत्नी की मार्ग दुर्घटना में बिवांर जिला हमीरपुर में मौत हो गई थी. जिनका अंतिम संस्कार कस्बे की मुख्य कब्रिस्तान में चल रहा था, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मौजूद थे. अंतिम संस्कार के दौरान जैसे ही अगरबत्ती जलाई वैसे ही धुआं उठने से पास के ही पेड़ पर लगे छत्ते की मधुमक्खियां भड़क गयीं और सैकड़ों लोगों पर हमला बोल दिया.
क्या है पूरा मामला?
मधुमक्खियों का हमला होते ही अफरा तफरी मच गयी और लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए लेकिन कहते हैं कि मधुमक्खी पानी के अन्दर भी नही छोड़ती, वैसा ही दृश्य देखने को मिला कहीं भी बचाव का रास्ता नहीं मिला. हमले में सबसे अधिक घायल बुजुर्ग हुए हैं. बुजुर्गों के अलावा दर्जनों युवा भी हमले में घायल हो गए. हमले के शिकार इतने अधिक थे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए डॉक्टर और कर्मचारी कम पड़ गए जिससे भारी संख्या में लोग प्राइवेट अस्पतालों की तरफ दौड़ पड़े. 100 से ज्यादा लोग मधुमक्खियों के हमले के शिकार हो गए. मधुमक्खी के हमले की सूचना मिलते ही अस्पतालों में देखने वालों और तीमारदारों की भारी भीड़ रही.
क़स्बा चरखारी के शहर काजी हाफिज इमरान ने बताया कि मिट्टी के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कुछ लोगों ने दौड़ लगा दी, जिससे कब्रिस्तान में मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी वाले हालात पैदा हो गए. मधुमक्खियों डंक मारने से कई लोग घायल हो गए हैं, कई लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए महुआ रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-