महोबा में भीषण सड़क हादसा, बाइकों में टक्कर के बाद लगी आग, मामा-भांजे समेत 4 की मौत
Mahoba Accident: स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि बाइकों के टक्कर के बाद एक बाइक की टंकी फट गई जिससे भीषण आग लग गई. कोई अपने आपको बचा नहीं पाया.
Mahoba Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा में दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया. इस टक्कर के बाद बाइकों में आग लग गई और इसकी चपेट में आगर मामा-भांजे समेत चारों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिेए अस्पताल भेजा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद परिवारों में कोहराम मच गया है.
खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के लवकुश नगर का रहने वाला ललितेश (22 साल) अपनी बहन के साथ महोबा के मुढारी गांव में दो और बहनों की ससुराल आया था. जिसके बाद वो अपने दो भांजों देवेंद्र (12) और राज (8) को बाइक पर बिठाकर बैठाकर वैवाहिक कार्यक्रम में अपने घर ले जा रहा था. तभी श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के चितइयां गांव में सामने से आ रही अन्य तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई.
टक्कर के बाद बाइक की टंकी फटी
ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलों की टंकी फट गई और उसमें भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि बाईकों के टकराने से एक बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई जिसके बाद लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दोनों बाइक हादसे में आपस में उलझ गई और कोई अपने आपको बचा नहीं पाया. आग इतनी भीषण थी कि आसपास मौजूद लोग कोई बचाव नहीं कर पाए.
बाइक में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस हादसे में मामा ललितेश और उसके भांजे राज की जलकर दर्दनाक मौत हुई है. जबकि बहन केशर और दूसरा भांजा देवेंद्र घायल हुए है. वहीं दूसरी बाइक में बरा गांव निवासी 40 वर्षीय चंद्रभान और भंडरा गांव निवासी सुनील राही की भी मौत हो गई.
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम
इस हादसे से दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. भीषण आग की सूचना पर डीएम मृदुल चौधरी और एसपी अपर्णा गुप्ता सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
घटना को लेकर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा, ऐसा मैंने कभी नहीं देखा कि बाइक में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. बहरहाल इसमें दो लोग घायल है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि हादसा दर्दनाक है. सूचना पर बचाव कार्य किया गया और फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने का काम किया गया है लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चार लोग जिंदा जलकर मृत हो गए हैं.