सपा समर्थकों ने बीजेपी नेता पर किया जानलेवा हमला, 3 नामजद सहित अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज
UP News: महोबा में भाजपा नेता को सपा प्रत्याशी का समर्थन न करना बड़ा महंगा पड़ गया. सपा समर्थकों ने बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला कर दिया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही.
Mahoba News: महोबा में लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी का समर्थन न करने पर भड़के सपा समर्थकों ने बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारपीट कर बीजेपी नेता के मरणासन्न कर डाल. जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद सहित अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल पनवाड़ी थाना क्षेत्र के कुनाटा गांव निवासी भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक मइयादीन राजपूत को घेर कर सपा समर्थक दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस वारदात के पीछे की वजह लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी का समर्थन न करना बताया जा रहा है. घायल बीजेपी नेता बताता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह लोधी का वह विरोध कर रहा था. जिस पर उक्त हमलावर द्वारा सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने का दबाव बनाया गया, जिससे इनकार करने पर सभी दबंग रंजिश मान रहे थे और दबंगों ने बदले की नीयत से उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
भाजपा नेता अस्पताल में भर्ती
भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक मइयादीन राजपूत अपने चचेरे भाई के साथ महुआ गांव से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते पर पहले से घात लगाए दबंग हमलावर हो गए. सशस्त्र दबंग लाठी डंडे और धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला कर भाजपा नेता को लहूलुहान का डाला और उसे अचेत अवस्था में छोड़कर मौत से फरार हो गए. भाजपा नेता पर हुए जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही आसपास के भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद हमलावर विकास,भूपेंद्र और हलकट्टा सहित अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार बताती है कि जहीर के आधार पर तीन नामजद सहित अज्ञातों पर धारा 307 जानलेवा हमला करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दें रही है.
ये भी पढ़ें: 'सरकार लंगड़ी है बैसाखी के सहारे चलेगी', नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी का PM मोदी पर तंज