Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हमीरपुर महोबा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (MP Pushpendra Singh Chandel) ने सनातन एकता का संदेश दिया. उन्होंने अपने आवास पर सफाई कर्मियों के चरण पखारे. बीजेपी नेता राहुल अग्रवाल ने प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन किया था. सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने शुभ मुहुर्त में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर हवन कुंड में आहुति दी. कार्यक्रम में ढोल नगाड़ों के बीच लोग नाचते गाते नजर रहे.


सफाई कर्मियों का चरण धोकर सांसद ने दिया सनातन एकता का संदेश


रामलला के विराजमान होने की खुशी लोगों में चरम पर थी. सांसद ने भी अनुसूचित जाति के 6 सफाई कर्मियों का चरण धोकर सनातन एकता का संदेश दिया. उन्होंने सफाई कर्मियों को फूलों की माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया. सांसद के हाथों सम्मान पाकर सफाई कर्मी भावुक हो गए. सम्मान पाकर सेवा परिवार के सदस्यों ने जय श्रीराम का उद्घोष किया. कार्यक्रम स्थल पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण हुआ. भक्तों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी.


रामलला को विराजमान होते देख पूर्वजों की मंशा पूरी-पुष्पेंद्र सिंह चंदेल


सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि ऐतिहासिक पल देखने की हमारे पूर्वजों की मंशा अब पूरी हो गई है. अयोध्या में विशाल भव्य राम मंदिर तैयार हो रहा है. राम मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. ऐतिहासिक अवसर का बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश साक्षी बना है. सभी मंदिरों में पूजा अर्चना और भंडारे हो रहे हैं. उत्साह के साथ-साथ लोगों में राममय माहौल खुशनुमा बना हुआ है. हर कोई इस पल में राममय हो जाना चाहता है. आज का दिन हमारे अंदर उत्साह भर देनेवाला है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बने. 


Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए सीएम योगी, कहा- 'आज जीवन धन्य हो गया'