UP News: महोबा में पड़ोसी दबंगों से बीजेपी महिला नेता के परिवार को खतरा, कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी
Mahoba Crime News: उन्होंने कहा कि मां के देहांत की खबर सुनकर परिवार प्रयागराज चला आया. उन्हें नहीं पता था कि पड़ोसी मामूली विवाद को रंजिश मान बैठे हैं.
UP News: महोबा (Mahoba) में दबंगों का बोलबाला है. आलम ये है कि दबंग पड़ोसियों के डर से बीजेपी की महिला नेता को सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी है. बीजेपी की महिला नेत्री दीपाली तिवारी ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है. दीपाली तिवारी ने पड़ोसियों पर मारपीट और दरवाजे पर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. मामला कोतवाली क्षेत्र के बजरंग चौक सुभाष नगर इलाके का है. बीजेपी की महिला नेता का कहना है कि पड़ोसियों से परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. दीपाली तिवारी ने कहा कि 24 जुलाई को दरवाजे पर खड़ी कार का कांच पड़ोसी मोहित यादव ने तोड़ दिया.
डर के साए में BJP महिला नेता का परिवार
शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने धमकी देते हुए दुर्व्यवहार किया. हालांकि क्षतिपूर्ति देने की सहमति पर मामला शांत हो गया था. उन्होंने कहा कि मां के देहांत की खबर सुनकर परिवार प्रयागराज चला आया. उन्हें नहीं पता था कि पड़ोसी मामूली विवाद को रंजिश मान बैठे हैं. वापस लौट कर आने पर मोहल्ले वालों ने पड़ोसियों के षड़यंत्र से आगाह किया. विवाद से बचने के लिए पीड़िता मामले को पंचायत में ले गई. आरोप है कि इसी बीच आरोपी मोहित यादव आ गया और मोहल्ले में नहीं रहने देने की धमकी देने लगा.
दबंग पड़ोसियों से सुरक्षा की लगाई गुहार
पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के बाद पति को भी जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि रात में दरवाजे पर खड़ी बाइक को दबंग ने आग के हवाले कर दिया. पीड़िता ने दबंग पड़ोसियों पर बाइक जलाने का आरोप लगाया. बीजेपी की महिला नेता का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी कोतवाली पुलिस पड़ोसी दबंगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उनका कहना है कि परिवार समेत खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आत्मदाह करने की चेतावनी दी. कोतवाल उपेंद्र सिंह बताते हैं कि दीपाली तिवारी की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के दौरान उभरकर आनेवाले तथ्यों को सामने रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.